
शहर में हर साल पटाखों का करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार
सागर. प्रकाश के पर्व दीपावली पर इस वर्ष भी शहर के पीटीसी और मकरोनिया के बीज निगम मैदान में 100 से अधिक पटाखा दुकानें लगाई जाएंगी। व्यवस्थाओं के लिए रविवार को प्रशासन की टीम ने पीटीसी मैदान का निरीक्षण किया। वहीं दुकानों की जगह को लेकर शहर के करीब 70 व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन दिए हैं और 24 अक्टूबर पर उन्हें लाइसेंस जारी होने की संभावना है। मकरोनिया नपा में भी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। दोनों ही जगह 26 अक्टूबर से पटाखा दुकानें संचालित हो जाएंगी। शहर में हर साल पटाखों का करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होता है।
रविवार को पीटीसी मैदान में पटाखा दुकानों की तैयारी को लेकर दुकानदारों, नगर निगम कर्मचारियों और पुलिस टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासन की टीम ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि विस्फोटक सामग्री विक्रय के लिए सुरक्षा व सावधानी बेहद जरूरी है। परिसर में दुकान सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण रखें। ज्वलनशील सामग्री का वह न तो उपयोग करें और न ही ग्राहकों को करने दें।
-रेत, पानी, स्वयं के फायर उपकरण की व्यवस्था हो।
-दुकानों की आपस की दूरी पर्याप्त और नियमों के अनुसार हो।
-किसी भी ग्राहक को कोई भी सामग्री जलाकर न दिखाई जाए।
-मैदान में माचिस वगैरह प्रतिबंधित होगी।
-ग्राहकों भी ज्वलनशील सामग्री उपयोग न करें, इसकी जिम्मेदारी दुकानदार की होगी।
पीटीसी मैदान में नगर निगम की और मकरोनिया नपा की फायर ब्रिगेड बीज निगम मैदान में तैनात रहेगी। फायर वाहन चौबीसों घंटे पटाखा दुकानों के पास रहेंगे। इसके अलावा असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए मैदान में पुलिस की तैनाती भी की जाएगी।
मकरोनिया के बीज निगम के मैदान में लगने वाली पटाखा दुकानों के लिए हर वर्ष दुकानदारों के लिए करीब 1500 रुपए की रसीद कटानी पड़ती है। दुकानदारों की मानें तो उन्हें इसमें रियायत दी जानी चाहिए। इधर सागर के व्यापारी विकास केशरवानी ने बताया कि करीब 65-70 दुकानदारों ने दुकानों के लिए 750 रुपए ऑनलाइन जमा करके आवेदन कर दिया है। संभवत: 25-26 अक्टूबर से परिसर में दुकानें लगाई जाएंगी। सुरक्षा को लेकर प्रशासन के निर्देश हैं।
Published on:
21 Oct 2024 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
