scriptफोरलेन पर 152 किमी में ब्लैक स्पॉट समाप्त करने तैयार हो रहे 14 अंडरब्रिज, हादसों में आएगी कमी | 14 underbridges are being built to eliminate black spots in 152 km on the four-lane, accidents will decrease | Patrika News
सागर

फोरलेन पर 152 किमी में ब्लैक स्पॉट समाप्त करने तैयार हो रहे 14 अंडरब्रिज, हादसों में आएगी कमी

राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के सालों पुराने चिन्हित ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने अंडरब्रिज का निर्माण कर रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 152 किलोमीटर लंबाई के फोरलेन पर 215 करोड़

सागरJun 04, 2025 / 04:33 pm

Madan Tiwari

– उत्तर-दक्षिण कॉरीडोर का मालथौन से तीतरपानी के बीच का हिस्सा आता है जिले की सीमा में

सागर. राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के सालों पुराने चिन्हित ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने अंडरब्रिज का निर्माण कर रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 152 किलोमीटर लंबाई के फोरलेन पर 215 करोड़ रुपए की लागत से 14 अंडरब्रिज तैयार कर रहा है। इसकी शुरूआत देवरी की ओर से की गई थी, जिसमें से 4 अंडरब्रिज का काम पूरा भी कर लिया गया है, वहीं बाकी के 10 अंडरब्रिज निर्माणाधीन है। कुछ समय पहले ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाले बम्हौरी चौराहे पर भी अंडरब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है। इन अंडरब्रिज के तैयार होने के बाद इस नेशनल हाइवे सफर सुगम होगा तो वहीं हादसों में 70 से 80 प्रतिशत की कमी आ जाएगी।
दरअसल कश्मीर से कन्याकुमारी को जोडऩे वाले (उत्तर-दक्षिण कॉरीडोर) देश के इस सबसे लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का 152 किलोमीटर लंबा हिस्सा सागर जिले की सीमा में आता है, जो मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर स्थित मालथौन के पास से शुरू होकर देवरी के आगे नरसिंहपुर जिले की सीमा में आने वाले तीतरपानी टोल प्लाजा तक लगता है।

– भारी वाहन भी निकल सकेंगे

नेशनल लाइवे पर तैयार किए जा रहे इन अंडरब्रिज का आकार 12 वाया 5.5 मीटर रखा गया है, इसमें 12 मीटर की चौड़ाई होगी तो ऊंचाई 5.5 मीटर रहेगी, जिसमें से भारी व बड़े वाहन भी आसानी से निकल सकेंगे। फोरलेन के इन सभी 14 अंडरब्रिज को 6 मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

– सागर से देवरी के बीच 10 अंडरब्रिज बनेंगे

सागर से देवरी की ओर बम्हौरी चौराहा, समनापुर तिराहा, सुरखी स्टार्टिंग बायपास व सुरखी ऐंडिंग बायपास, गौरझामर-केसली चौराहा, गौरझामर एंडिंग बायपास, देवरी स्टार्टिंग बायपास, देवरी-दमोह मार्ग, देवरी एंडिंग बायपास व महाराजपुर में अंडरब्रिज तैयार किए जा रहे हैं।

– सागर से मालथौन के बीच 4 अंडरब्रिज

सागर से मालथौन की ओर बाछलोन, मोठी गांव के पास, झीकनी गांव और बरोदियाकलां में अंडरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

– फैक्ट फाइल

152 किमी लंबा हाइवे जिले की सीमा में
14 ब्लैक स्पॉट पर बन रहे अंडरब्रिज

4 अंडरब्रिज बनकर हो चुके तैयार

215 करोड़ रुपए है प्रोजेक्ट की लागत

12 मीटर चौड़ा, 5.5 मीटर होगी ऊंचाई

6 मार्च 2026 तक पूरा करना है काम

– सफर सुगम व सुरक्षित होगा

जिले से निकले फोरलेन के ब्लैक स्पॉट समाप्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर 14 अंडरब्रिज तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें 4 का काम पूरा हो गया है, शेष प्रगतिरत हैं। मार्च 2026 तक काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य पूर्ण होने के बाद फोरलेन का सफर सुगम व सुरक्षित होगा।
संदीप जीआर, कलेक्टर

Hindi News / Sagar / फोरलेन पर 152 किमी में ब्लैक स्पॉट समाप्त करने तैयार हो रहे 14 अंडरब्रिज, हादसों में आएगी कमी

ट्रेंडिंग वीडियो