
आरटीओ ने किया जब्त
अभिभावक व स्कूल संचालकों को दी हिदायत
सागर. स्कूली वाहनों की चैकिंग अभियान के तहत गुरुवार को आरटीओ की टीम ने 3 और स्कूली वैन को गैस किट से चलते जब्त किया है। गुरुवार को 9 स्कूली वाहनों को चैक किया गया था। जिनमें एमपी 04 सीए 1549, एमपी 09 बीए 6384, एमपी 20 बीए 3181 वैन वाहन गैस किट से संचालित मिलीं। दो दिन पहले भी एक स्कूल वैन जब्त की गई थी।
आरटीओ अधिकारी ने कहा कि स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूल संचालक, अभिभावक अपने बच्चों को ऐसे वाहनों में स्कूल न भेजें जो गैस किट से चल रहे हों, या क्षमता से अधिक बैठाए जाते हों। स्कूल बस संचालकों सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करें। स्पीड गर्वनर, वाहन की कंडीशन, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, मोटरयान कर भुगतान प्रमाण पत्र, अग्निशमन यंत्र, चालक का हैवी लाइसेंस जैसे नियमों का पालन करें। चालक ड्रेस में हो और वाहन की क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए।
Published on:
01 Aug 2025 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
