10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 साल की बेटी से ज्यादा जागरूक निकले 55 साल के पिता, डिजिटल अरेस्ट बेटी को मुक्त कराया

MP News Digital Arrest Case: जब कर पिता ने लिया एक्शन, तब तक 14 लाख की ठगी हो चुकी थी, युवती के पिता के साथ भी हुआ था ठगी का प्रयास, लेकिन अखबार पढ़ते थे, तो बच गए ठगी से, यहां पढ़ें पूरा मामला...

2 min read
Google source verification

सागर

image

Sanjana Kumar

Jan 25, 2025

MP News digital Arrest case

MP News digital Arrest case: डिजिटल अरेस्ट बेटी को पिता ने कराया मुक्त.

MP News Digital Arrest Case: साइबर ठगों के जाल में फंसकर डिजिटल अरेस्ट होने वाली 24 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से ज्यादा जागरूक उसके 55 साल के पिता निकले। जो बात मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने वाली युवती नहीं समझ सकी वह उसके पिता मिनटों में समझ गए और अपनी बेटी को ठगों द्वारा किए गए डिजिटल अरेस्ट से भी मुक्त कराया।

14 लाख की हो चुकी थी ठगी

मामला मकरोनिया थाना क्षेत्र का है, जहां साइबर ठगों ने मानव तस्करी व मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होने का बोल डराया और उससे करीब 14 लाख रुपए की ठगी भी कर ली। युवती बैंगलरु की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती है, फिलहाल वर्क फ्रॉम होम के चलते वह घर से ही काम कर रही है।

पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि युवती के पिता को भी कुछ समय पहले साइबर ठगों ने फंसाने का प्रयास किया था, लेकिन वह लगातार पत्रिका अखबार पढ़ते थे , जिसके चलते वह एक क्षण में ठगों की भाषा पहचान गए। वहीं युवती का कहना था कि उसे इस संबंध में अब तक कोई जानकारी ही नहीं थी।

पिता लेकर पहुंचे पुलिस थाना

साइबर ठगों के जाल में फंसकर डिजिटल अरेस्ट हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से नोटरी, जमानत सहित कई तरह की कानूनी प्रक्रिया पर खर्च बताकर 2 किश्तों में 14 लाख रुपए से ज्यादा राशि ऐंठ ली। इसके बाद जब ठगों ने युवती से उसके माता-पिता की गिरफ्तारी करने की बात बोली तो वह घबरा गई। युवती ने सारी बात पिता को बताई तो वे तत्काल ही पूरा मामला समझ गए और इसके बाद बेटी को लेकर मकरोनिया थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

ऐसे किया डिजिटल अरेस्ट


पुलिस के अनुसार मकरोनिया थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर 6 जनवरी की दोपहर करीब 3 बजे उसके मोबाइल पर एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को दूरसंचार कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि मोबाइल नंबर पर अनाधिकृत विज्ञापन, मानव तस्करी व मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है, आप दिल्ली पुलिस से संपर्क करें, इसके बाद उसे एक वीडियो कॉल से जोड़ दिया, जिसमें पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति नजर आया। उसने मानव तस्करी व मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज की बात कहते हुए कहा कि वह डिजिटल अरेस्ट हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: 1 करोड़ पर्यटकों को भाया इंदौर, विरासत से लेकर चटखारों के दीवाने हैं मेहमान

ये भी पढ़ें: 20 दिन बाद सामने आया वीडियो, कारों के काफिले में सबसे आगे थी जीतू की गाड़ी, सवार थे गुर्गे



बड़ी खबरें

View All

सागर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग