
सागर. प्यार न समाज देखता है और न ही धर्म इतना ही नहीं उम्र और रिश्तों का बंधन भी की बार प्यार तोड़ देता है और किसी भी उम्र में मोहब्त की घंटी बज सकती है। ऐसा ही एक मामला सागर में सामने आया है। जहां एक महिला को अपने ही भतीजे से मोहब्बत हो गई। महिला के 6 बच्चे हैं और भतीजे की उम्र उसके बेटे के समान है। एक दूसरे के प्यार में पागल बुआ-भतीजा अब घर से भाग गए हैं।
अजब है इश्क यारा...
अजब इश्क की ये गजब दास्तां सागर जिले के देवरी के चीमा ढाना गांव की है जहां रहने वाली एक महिला अपने 6 बच्चों को पति के पास छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। जिस प्रेमी के साथ महिला भागी है उसका नाम सतीश हो जै कि समनापुर का रहने वाला है जो रिश्ते में उसका भतीजा लगता है और उम्र में उसके बेटों की उम्र का है। लेकिन इसके बावजूद भतीजा बुआ के प्यार में पागल था और बुआ भतीजे के प्यार की दीवानी। दोनों के बीच प्यार इस तरह परवान चढ़ चुका था कि दोनों ने ही रिश्तों के बंधन को तोड़ते हुए घर से भागने का फैसला लिया और बीते दिनों घर से भाग गए।
बेटों के साथ पत्नी को ढूंढ रहा पति
चीमा ढाना गांव के रहने वाले सरमन कुचबंदिया ने पुलिस में पत्नी के घर से भागने की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि पत्नी उसके भतीजे सतीश के साथ घर से भाग गई है और घर से अपने साथ 60 हजार रुपए भी ले गई है। बेटों के साथ थाने पहुंचे पति सरमन ने पुलिस से बीवी को ढूंढने की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला के पति ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी पत्नी बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
देखें वीडियो- एसपी ऑफिस में आरक्षक ने अधिकारी के सामने फाड़ी अपनी वर्दी
Published on:
21 Mar 2023 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
