27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DIG बंगले में घुसा 6 फीट लंबा सांप, पकड़ने के लिए आधे घंटे करनी पड़ी मशक्कत

सांप होने की सूचना पर बंगले में हड़कंप, बंगले में गाय बांधने के कमरे कुंडली मार बैठा गया था सांप।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Hitendra Sharma

Nov 16, 2021

dig_snake.png

सागर. सागर के डीआईजी बंगला में सांप घुसने से हड़कंप मच गया। मंगलवार की सुबह सांप बंगले में दिखाई दिया जब उसको देखा तो वह गाय के कमरे में कुंडली मारकर बैठ गया। आनन फानन में सांप पकड़ने के लिए सर्पमित्र को बुलाया।

डीआईजी बंगले में सांप को पकड़ने की जद्दोजहद करीब आधे घंटे तक चली चब कही जाकर सर्पमित्र की पकड़ में सांप आया। सर्पमित्र अकील बाबा के मुताबिक यह सांप घोड़ा पछाड़ है जो सबसे फुर्तीला सांप माना जाता है।

Must See: सचिन तेंदुलकर ने कहा - पिता का सपना था, वह होते तो बहुत खुश होते

अकील बाबा में जब डीआईजी बंगला में पहुंचा तो सांप बंगला में ही बने गाय के कमरे में पहुंच चुका था। सर्पमित्र ने कमरे में से सांप का रेस्क्यू शुरू कर दिया। पर सांप इतना फुर्तिला था कि उसे पकड़ने के लिए करीब आधे घंटे की मशक्कत करनी पड़ी।

Must See: रेत खनन को लेकर एमपी-यूपी प्रशासन आमने-सामने, कार्रवाई पर रोक

अकील बाबा ने बताया कि सांप करीब 6 फीट लंबा है। वह घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप है। सांप को जंगल में छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया घोड़ा पछाड़ सांप अचानक हमला नहीं बोलता है। यदि इसके साथ छेड़छाड़ की जाए, तो ये घातक हो जाता है। मुंह से वार करके ये सिर्फ खून निकाल सकता है। लेकिन यदि इसने पूछ से वार किया तो उस स्थान पर गलाव पड़ जाएगा। घोड़ा पछाड़ सांप सबसे फुर्तीला होता है। यह सबसे अधिक गति से भागता है और लंबाई में भी अधिक होता है।

Must See: जेल से साइबर क्राइम, विभागीय जांच के घेरे में पूर्व जेल अधीक्षक,भोपाल तलब