15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकअप और कंटेनर में टक्कर से 6 घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहनों की आमने-सामने टक्कर हुई है, घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन कर्रापुर का है, वाहन में परिवार के लोग बैठकर बरमान गए थे और वापस लौट रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Jul 08, 2025

sagar

sagar

सुरखी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे क्रमांक- 44 पर सोमवार की शाम पिकअप और कंटेनर वाहन में टक्कर होने से 6 लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहनों की आमने-सामने टक्कर हुई है, घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन कर्रापुर का है, वाहन में परिवार के लोग बैठकर बरमान गए थे और वापस लौट रहे थे। रास्ते में सुरखी तिराहा के पास सागर की ओर से आ रहे कंटेनर वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बसंत बहोरिया, रूपवती, खिलान सहित परिवार के कुल 6 सदस्य घायल हुए। वहीं कंटेनर वाहन का ड्राइवर भी घायल हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही एनएच -44 की एंबुलेंस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना मिलने पर सुरखी पुलिस भी मौके पर पहुंची। हाइवे की क्रेन ने वाहनों को सडक़ किनारे किया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।