22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेरह दिन में हो गई 60 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी, 11 समिति कर रही हैं खरीदी

क्षेत्र में इस वर्ष जोरदार हुआ है गेहूं का उत्पादन, बारदाने की कमी से हो रही तौल प्रभावित

less than 1 minute read
Google source verification
60 thousand quintals of wheat have been purchased in thirteen days, 11 committees are purchasing

तौल के लिए रखा समिति पर गेहूं

बीना. इस वर्ष क्षेत्र में गेहूं का उत्पादन जोरदार हुआ और जिससे समर्थन मूल्य केन्द्रों पर तेरह दिन में ही साठ हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी हो चुकी है। 11 समितियां गेहूं की खरीदी कर रही हैं।
समितियों पर 13 अप्रेल तक 734 किसान करीब साठ हजार क्विंटल उपज बेच चुके हैं। जबकि गेहूं के लिए पंजीयन करीब 4500 किसानों ने कराया है और सभी पंजीकृत किसान केन्द्रों पर गेहूं बेचेंगे, तो डेढ़ लाख क्विंटल के ऊपर खरीदी हो सकती है। सबसे ज्यादा खरीदी मंडीबामोरा समिति ने 10 हजार 745 क्विंटल की है। क्षेत्र में 23 हजार हैक्टेयर में गेहूं की बोवनी हुई है और उत्पादन भी अच्छा हुआ है। समर्थन मूल्य केन्द्रों पर मंडी से ज्यादा दाम मिल रहे हैं।

बारदाने की आ रही कमी
खरीदी केन्द्रों पर बारदाने की कमी आ रही है और समिति बार-बार अधिकारियों को अवगत करा रही हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे तौल पर असर पड़ सकता है। बारदाना खत्म होने पर तौल बंद हो सकती है। तौल बंद होने पर किसानों को परेशान होना पड़ेगा।

वेयरहाउसों पर हो रही है खरीदी
परिवहन की समस्या न हो और उपज सुरक्षित रखी जा सके, इसलिए वेयरहाउसों में तौल कराई जा रही है। परिवहन की समस्या न होने से खरीदी तेजी से चल रही है। छह केन्द्र बिहरना स्टेट वेयरहाउस में बनाए गए हैं।