Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

997 लोगों ने पांच बार से ज्यादा किया यातायात के नियमों का उल्लंघन, ई-चालान नहीं भरा तो अब होगी सख्त कार्रवाई

– कलेक्टर ने जारी किए निर्देश सागर. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच या पांच से अधिक ई-चालान जिन वाहनों पर जनरेट किए गए हैं, उन वाहन मालिकों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करें। यह निर्देश कलेक्टर संदीप जीआर ने दिए हैं। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटेलिजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए शहर […]

less than 1 minute read
Google source verification

- कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

सागर. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच या पांच से अधिक ई-चालान जिन वाहनों पर जनरेट किए गए हैं, उन वाहन मालिकों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करें। यह निर्देश कलेक्टर संदीप जीआर ने दिए हैं। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटेलिजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सतत मॉनीटरिंग की जा रही है। शहर में दो-पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट, तीन सवारी और रेड लाइट का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों पर आइटीएमएस के तहत चौराहों पर लगे अत्याधुनिक आरएलवीडी कैमरों, एएनपीआर कैमरों की मदद से ई-चालान की कार्रवाई की गई है। उक्त ई-चालान की सूचना संबंधित वाहन मालिकों के पास मैसेज, ऑनलाइन माध्यम से दी गई और कॉल करके भी चालान जमा करने के लिए सूचित किया गया है। उक्त वाहन चालकों ने चालान न भरने के साथ ही बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके कारण एक वाहन पर कई ई-चालान जनरेट और पेंडिंग हैं। 435 वाहन मालिकों के 5 बार चालान कट चुके हैं जबकि पांच या इससे अधिक चालान वाले कुल 997 वाहन मालिक चिन्हित किए गए हैं, जिनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

15 दिन के अंदर जमा करनी होगी चालान की राशि

कलेक्टर सह सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अध्यक्ष संदीप जीआर ने पुलिस विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ई-चालान जनरेट होने की सूचना मिलने के 15 दिन के अंदर चालान के जुर्माना की राशि ऑनलाइन या यातायात थाने के माध्यम से जमा की जाती है। ऐसे सभी वाहन जिन पर ई-चालान का भुगतान बाकी है, उनके प्रकरण वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं।