
बीना थाना प्रभारी से शिकायत करते हुए
बीना. धंसरा गांव में खेत में लगी आग बुझाने के लिए गए दमकलकर्मी के साथ गांव के एक व्यक्ति ने गाली-गलोच कर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद गुस्साए नपा कर्मचारी बीना थाने पहुंचे, जहां पर उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन मामला आगासौद थाने का होने के कारण उन्हें आगासौद थाने भेजा गया, जहां पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार रामेश्वर पिता मूलचंद्र यादव (46) निवासी प्रताप वार्ड बीना, नगरपालिका में दैनिक वेतन भोगी चालक के पद पर पदस्थ है। जिसके लिए मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर सीएमओ ने फोन लगाकर जानकारी दी थी कि धंसरा गांव में नरवाई में आग लगी है। सूचना पर वह अपने सहायक सुजीत मिश्रा के साथ दमकल से धंसरा गांव दोपहर तीन बजे पहुंचा। जहां पर उसे उदयभान यादव मिला, जिसने चालक से कहा कि इतने लेट क्यों आए और गाली-गलोच कर मारपीट करने लगा। इसके बाद उसने चालक को रिपोर्ट करने पर जान से मारने के धमकी भी दी। घटना के बाद वह दमकल लेकर वापस बीना आ गए, जहां पर उन्होंने घटना के बारे में अपने सहकर्मियों को बताया। इसके बाद सभी कर्मचारी थाने पहुंचे और युवक की शिकायत की। मामला मंडीबामोरा चौकी थाना आगासौद का होने के कारण थानाप्रभारी अनूप यादव ने उन्हें आगासौद थाने में रिपोर्ट कराने के लिए कहा। जहां पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
Published on:
09 Apr 2025 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
