19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बाइक की आमने सामने से टक्कर में एक युवक की मौत, तीन गंभीर घायल

घायलों को सिविल अस्पताल में कराया भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
Luggage of passengers stolen in two trains

Luggage of passengers stolen in two trains

बीना. आगासौद रोड स्थित डबल लॉक गेट के पास दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, तो तीन बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई है। जानकारी के अनुसार सुनील पिता टुंडे अहिरवार (38) व अर्जुन पिता किशोरीलाल अहिरवार (25) निवासी महादेवखेड़ी रविवार की शाम साढ़े सात बजे बीना से अपने गांव जा रहे थे। सामने से नारायण पिता छेदीलाल कुशवाहा (22) व शैतान पिता गुमान कुशवाहा (25) बाइक से आ रहे थे और दोनों बाइक की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें चारों बाइक से दूर जा गिरे। दुर्घटना में सुनील अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन के लिए गंभीर चोटें आई हैं। सड़क से निकल रहे लोगों ने इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस के लिए दी, जिसमें ड्यूटी पर मौजूद पायलट रामसेवक विश्वकर्मा, राजा अहिरवार, इएमटी उदलसिंह लोधी ने तत्काल मौके पर पहुंचे और सभी को सिविल अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए, जहां पर डॉक्टर ने सुनील के लिए जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। अर्जुन, नारायण व शैतान के लिए भी सिर में गंभीर चोटें आने पर सागर रेफर किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।