scriptउर्स देखने आए युवक पर चाकू से हमला | A youth who came to see the Urs was attacked with a knife | Patrika News
सागर

उर्स देखने आए युवक पर चाकू से हमला

पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर शुक्रवारी टौरी निवासी जाहिद खान, बड्डे खां, सलमान बाबा, समीर खान पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

सागरMay 21, 2025 / 04:59 pm

Rizwan ansari

देवरी से पीलीकोठी पर चल रहा उर्स देखने आए युवक पर चार बदमाशों ने बिना वजह ही चाकूओं से हमला कर दिया। चारों आरोपियों ने युवक को घेरा और एक के बाद एक चाकू मारे, जिससे उसे सिर, हाथ-पैर व गाल में घाव लगे हैं। पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर शुक्रवारी टौरी निवासी जाहिद खान, बड्डे खां, सलमान बाबा, समीर खान पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार देवरी के तिलक वार्ड निवासी 28 वर्षीय आकिब पुत्र असलम खान ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि रविवार की रात करीब 9 बजे अपने दोस्त रिजवान खान, जोहिब खान के साथ पीलीकोठी उर्स में कव्वाली सुनने आया था। कव्वाली सुनने के बाद दोस्तों के साथ मेला घूमते-घूमते बड़े झूला के पास पहुंचा और वहां खड़े होकर बातें करने लगे। उसी समय शुक्रवारी टौरी निवासी जाहिद खान, बड्डे खान, सलमान बाबा व समीर खान आए और अकारण ही विवाद करने लगे। अचानक से चारों ने अपने-अपने चाकू निकाले और जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। चाकू लगने से गाल, पैर, हाथ और सिर में घाव आए। आकिब ने बताया कि घाव से ज्यादा खून बहा तो उसे चक्कर आ गया और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद रिजवान व जोहिब ने इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

Hindi News / Sagar / उर्स देखने आए युवक पर चाकू से हमला

ट्रेंडिंग वीडियो