1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मधुर संगीत व मंत्रोच्चार के साथ हुई मां गंगा की आरती

सागर. नगर निगम द्वारा प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली गंगा आरती इस सप्ताह मंगलवार को आयोजित हुई। शाम को श्रद्धालुओं की उपस्थिति में चकराघाट स्थित नवग्रह छतरियों के सामने भट्टो घाट पर शंख-झालर, संगीत की मधुर ध्वनि व मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की आरती की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
गंगा आरती करते।

गंगा आरती करते।

इस बार मंगलवार को हुआ कार्यक्रम

सागर. नगर निगम द्वारा प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली गंगा आरती इस सप्ताह मंगलवार को आयोजित हुई। शाम को श्रद्धालुओं की उपस्थिति में चकराघाट स्थित नवग्रह छतरियों के सामने भट्टो घाट पर शंख-झालर, संगीत की मधुर ध्वनि व मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की आरती की गई। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि तालाब संरक्षण व शहर की साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य के लिए गंगा आरती का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने स्तर पर शहर को स्वच्छ रखने में सहभागिता निभाएं। घरों के आसपास साफ-सफाई रखें और दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शहर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान डस्टबिन रखें, दुकान का कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर कचरा गाड़ी को दें उसे सडक़ पर न फेकें।