
विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
सर्वे में सैकड़ों विद्यार्थियों ने बताई अपनी समस्याएं
सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विवि में छात्र-छात्राओं को हो रही समस्याओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने कुलपति के नाम कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में करीब 20 मांग को रखा गया। छात्र ज्ञापन देने के लिए घंटों तक कार्यालय के बाहर बैठे रहे। ज्ञापन देने के पहले सोमवार को कार्यकर्ताओं ने 10 प्रश्नों पर सर्वे किया था। जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याएं बताई थी। इस दौरान इंटर कैंपस बस का संचालन, कैंटीन, परिसर को नशा मुक्त घोषित करना और सुरक्षा जैसे विभिन्न मुद्दों की मांग की गई। अध्यक्ष अनिकेत कुर्मी ने बताया कि किस प्रकार से विश्वविद्यालय प्रशासन में लगातार हर विभाग में विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इन समस्याओं की अनदेखी कर रहा है । इसके पहले भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर चुकी है। इकाई मंत्री आराधना सिंह छात्राओं के अनेक प्रकार के विषय भी सभी विद्यार्थियों और कार्यकर्ताओं के बीच रखे। साथ ही विद्यार्थी परिषद ने कहा 10 दिन के भीतर मांगें पूरी नहीं हुई तो व्यापक आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में जिला संयोजक दीनदयाल सिंह, विभाग छात्रा मनु तिवारी, नगर मंत्री आदित्य घोषी, महिमा प्यासी, मित्रा जैन, गौरव मिश्रा, अंकित कठोदिया, विवेक खरे, अमन प्रजापति, निकिता तिवारी, हरवंश पाठक, दीपक कुर्मी, युवराज सिंह, अर्पिता रॉय, अनुराग पांडे, शिवम द्विवेदी, अमन मेहरा,नयन त्रिपाठी,स्वाती रावत, सूर्या चौबे, शैलेंद्र पटेल, सार्थक उपाध्याय एवं अनुराग जैन आदि मौजूद रहे।
Published on:
05 Mar 2025 01:27 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
