scriptतेज रफ्तार कार की टक्कर से पलटा सिग्नल पर खड़ा ऑटो | accident | Patrika News
सागर

तेज रफ्तार कार की टक्कर से पलटा सिग्नल पर खड़ा ऑटो

टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पलट गया और उसमें स्कूल जाने के लिए बैठे 2 बच्चे घायल हो गए।

सागरDec 14, 2024 / 05:06 pm

Rizwan ansari

Road Accident

Road Accident

सिविल लाइन चौराहे पर रेड सिग्नल के चलते खड़े सवारी ऑटो को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पलट गया और उसमें स्कूल जाने के लिए बैठे 2 बच्चे घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को उठाकर सड़क पर पड़े ऑटो को सीधा किया। घटना गुरुवार सुबह करीब 7.55 बजे की है। ऑटो चालक की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुरव्याऊ निवासी 30 वर्षीय ऑटो चालक आकाश पुत्र राजेश सेन ने पुलिस से शिकायत में बताया कि गुरुवार सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोडऩे मकरोनिया जा रहा था। सुबह करीब 7.55 बजे सिविल लाइन चौराहे पर रेड सिग्नल के चलते खड़ा हो गया, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी और मेरा ऑटो पलट गया। हादसे में मुझे हाथ व पैर में चोट आई तो बच्चों को भी पैर में गंभीर चोट आई।

Hindi News / Sagar / तेज रफ्तार कार की टक्कर से पलटा सिग्नल पर खड़ा ऑटो

ट्रेंडिंग वीडियो