
sagar
बिजली की हाइटेंशन लाइन पर काम करते समय करंट की चपेट में आए एक आउटसोर्स कर्मचारी की मौत हो गई। घटना शाहगढ़ वितरण केंद्र के रामपुर गांव की है। युवक की मौत से नाराज परिजनों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए सागर-छतरपुर नेशनल हाइवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की खबर मिलते ही शाहगढ़ तहसीलदार जीसी राय व थाना प्रभारी संदीप खरे मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से चर्चा की, लेकिन वह किसी की बात सुनने तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि मौत बिजली कंपनी की लापरवाही से हुई है, इसके बाद भी कंपनी का कोई अधिकारी यहां नहीं आया। करीब ढाई घंटे बाद बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग हाइवे से हटे। जानकारी के अनुसार शाहगढ़ वितरण कार्यालय में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी संदीप रजक शनिवार को क्षेत्र के रामपुर गांव में 11 केवी की हाइटेंशन लाइन पर काम कर रहा था और इसी दौरान अचानक सप्लाई चालू हो गई। बिजली सप्लाई चालू हुई तो कर्मचारी करंट से बुरी तरह झुलस गया और खंभे से नीचे जमीन पर गिरा, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कर्मचारी ने लाइन पर काम करने के लिए परमिट लिया था, उसने परमिट निरस्त भी नहीं कराया। सप्लाई कैसे चालू हो गई, इसको लेकर जांच कराएंगे और जो भी दोषी पाए गए, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - मयंक मरकाम, कार्यपालन अभियंता, बंडा
Published on:
30 Mar 2025 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
