
सबसे सस्ते मोबाइल कवर कहां मिलते है,यहां मिलेगा जवाब
मोबाइल। एक ऐसी चीज, जिसके बिना वर्तमान समय में किसी का काम नहीं चलता। लोग सब कुछ छोडऩे तैयार होते है, लेकिन मोबाइल नहीं। ऐसे समय में जब मोबाइल की उपयोगिता इतनी अधिक बड़ गई है, तब मोबाइल की शॉप्स भी बढऩा लाजमी है। लेकिन, किन मोबाइन शॉप पर आपको किफायती रेट पर मोबाइल और उससे जुड़ीं वस्तुएं मिल रहीं हैं, ये जानने के लिए अब आपको पूरे बाजार का चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं आज जो हम आपको बताने जा रहे है, उसके बाद हो सकता है आपकी भी अपनी एक शॉप मोबाइल बाजार में नजर आने लगे। जी हां, आम आदमी और शॉपकीपर्स के फायदे से जुड़ी खबर का विषय है सबसे सस्ता मोबाइल बाजार कहां है?
---------------------------------------
सागर. विषय पर बात करने से पहले हमने लोकल मोबाइल शॉप्स पर काफी भागदौड़ कर रेट्स जुटाने का काम कर लिया है। दिन भर की भागमभाग के बीच हमने सागर की 20 से अधिक बड़ी मोबाइल शॉप्स पर इंक्वारी ली है। जिसमें मोबाइल, मोबाइल कवर, टेंपर, टफन, इयरफोन, ब्लुटूथ डिवाइस सहित अन्य उपकरणों के लोकल रेट्स की जानकारी प्राप्त की है। इसके बाद नजदीकी जिले दमोह, टीकमगढ़ और छतरपुर से भी मोबाइल बाजार के रेट्स एकत्रित किए है। जो लगभग 19-20 के फर्क पर एक समान ही है। यानि तय है मोबाइल मार्केट एक व्यक्ति द्वारा निर्धारित रेट्स पर ही चल रहा है, लेकिन जब इन मटेरियलस् की ऑरिजनल प्राइज पता चलेगी, आपके होश उडऩे वाले है, लेकिन इससे पहले लोकल शॉपकीपर्स के सोर्स जानना भी जरूरी है।
यहां से खरीदी करते है लोकल शॉपकीपर
सागर लोकल के छोटे मोबाइल शॉपकीपर लोकल स्तर पर ही बड़े व्यापारियों के टच में है। जहां से अधिकांश मटेरियल खरीदकर बेचते है। जबकि बड़े डीलर्स भोपाल, इंदौर के साथ-साथ दिल्ली से भी टच में है। हालांकि, लिंक के नाम पर सभी ने मुस्कराहट ही हमसे सांझा की। दमोह के लोग कटनी और जबलपुर से ज्यादा कनेक्ट नजर आए। जबकि, टीकमगढ़ और छतरपुर के लोग यूपी और दिल्ली से कनेक्ट है। इन सब के बीच मोबाइल शॉप पर पहुंचकर सामग्री उपलब्ध कराने वालों से भी खरीदी करने वाले दुकानदारों की संख्या काफी है। यही कारण है कि आपको महंगे दाम पर सामग्री उपलब्ध होती है, लेकिन मोबाइल बाजार काफी सस्ता है। यह अभी जान लीजिए।
यहां है भारत का सबसे सस्ता मोबाइल बाजार
लोकल बाजार टच करने के बाद हमने जब यहां से मिले रेट्स को इंदौर और दिल्ली के बाजार से कंपेयर किया तो अंतर काफी नजर आया। इसके साथ ही स्पष्ट हो गया है दिल्ली में भारत का सबसे सस्ता मोबाइल बाजार है। जहां यहां कम से कम रेट में आपको मोबाइल और जरूरत की हर मोबाइल एक्सेसरीज मिल जाएगी। ये जगह है दिल्ली के करोलबाग इलाके में स्थित गफ्फार मार्केट जो कि अपने मोबाइल बाजार के चलते देश भर में प्रसिद्ध है। करोलबाग की गफ्फार मार्केट में दूर-दूर से लोग मोबाइल फोन और उनकी एक्सेसरीज खरीदने के लिए आते है।
एड्रेस कर लें नोट
यह खबर उन छोटे मोबाइल शॉपकीपर्स के लिए फायदेमंद होगी, जो स्थानीय के चक्कर में महंगे रेट पर मोाबाइल मटेरियल खरीदते है और ग्राहकों को भी मजबूरन महंगा बेचते है। ये शॉपकीपर्स डाइरेक्ट बताए गए एड्रेस से खरीदी कर अपने ग्राहकों को सस्ते में एसेसिरीज उपलब्ध करा सकते है। ऐसा करने पर उनके व्यापार में भी वृद्धि हो सकती है। तो चलिए अभी यहां का एड्रेस नोट कर लीजिए। यह बाजार आपको दिल्ली के करोलबाग एरिया के गफ्फार मार्केट में मिलेगा। जहां आपको 10 रुपए कीमत से 50 रुपए कीमत तक का बेक कवर और टेंपर मिल जाएगा। जिसकी कीमत आपकी दुकान पर 100 रुपए से लेकर 250 रुपए तक है। यानि यहां से खरीदी करने के बाद आप 100 रुपए वाला कवर 50 में भी बेचकर लाभ कमा सकते है।
पुराने स्मार्ट फोन भी मिल जाएंगे सस्ते
करोलबाग में मोबाइल और मोबाइल एक्सेसरीज की दुकानें चारों तरफ नजर आती हैं जहाँ हमेशा ही भीड़ मिलती है। यहाँ सेकंड हैण्ड मोबाइल खरीदे भी जाते हैं और बेचे भी जाते हैं। जिस कारण यहां पर स्मार्टफोन 500 रूपये में भी मिल जाते हैं। इस बाजार में जाने का मतलब है आपको मोलभाव करना बहुत अच्छे से आना चाहिए तभी इस बाजार में जाने में फायदा है नहीं तो दुकानदार मनमाना पैसा मांगते हैं। इस बाजार में थोक का कारोबार बहुतायत में होता है इसलिए अगर थोक में सामान लेने हों तो सही रेट में मिल जाता है।
Published on:
09 Aug 2018 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
