सागर. पुलिस का चेहरा आरक्षक- प्रधान आरक्षक से बनता है। हमसे या वरिष्ठ अधिकारियों से नहीं। क्योंकि अधिकारी सीधे जनता से जुड़े नहीं होते, आरक्षक- प्रधान आरक्षकों का अधिकांश समय लोगों के बीच गुजरता है। इसलिए ध्यान रखें हमारा व्यवहार ऐसा हो जो जनता को हमसे जोड़े। लोगों के बीच रहकर उनसे ज्यादा से ज्यादा संवाद रखें, इसका लाभ कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में मिलेगा।
यह बात पुलिस जोन के जिलों के निरीक्षण पर देर रात सागर आए पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने मकरोनिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण शाला में नवआरक्षकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा पक्षपात- लेनदेन को लेकर पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिलती हैं, ये पुलिस की छबि के लिए दुष्प्रभावी हैं। प्रलोभनों से दूर रहें, ईमानदारी से कर्तव्य का पालन करें। पुलिस विभाग में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है। आप अनुशासित रहेंगे तो आपके साथी भ्ज्ञी अनुशासित रहेंगे। अनुशासनहीनता विभाग और समाज दोनों के लिए नुकसानदेह है।
डीजीपी ने संबोधन के बाद पीटीएस में प्रशिक्षण ले रहे नव आरक्षकों से बात की और उनसे प्रशिक्षण से संबंधित सवाल- जवाब भी किए।पुलिस प्रशिक्षण शाला के साथ ही डीजीपी ने 10वी बटालियन परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों संस्थाओं में प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्थाएं देखीं और उनमें सुधार के निर्देश अधिकारियों को दिए। महकमे के मुखिया ने पुलिसकर्मियों को बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने और अपराधियों को पकडऩे के लिए पाठ्यक्रम में तकनीकी प्रशिक्षण पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ पीटीएस परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर आइजी प्रमोद वर्मा, एसपी अभिषेक तिवारी, एसपी पीटीएस गोपाल खाण्डेल, एएसपी विक्रम ङ्क्षसह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गोपालगंज थाने का किया सरप्राइज विजिट –
डीजीपी मंगलवार शाम अचानक गोपालगंज थाने पहुंचे। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने का मुआयना किया और सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत व उनके निराकरण की स्थिति देखी। उन्होंने थाने में अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। डीजीपी ने सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का तत्परता के साथ निराकरण करने और अनावश्यक लंबित नहीं रखने के निर्देश दिए।
पुलिस जोन के जिलों के दौर पर डीजीपी –
जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना अपने कार्यकाल में पहली बार सागर जोन के जिलों का दौरा कर रहे हैं। वे सोमवार देर रात सागर पहुंचे और मकरोनिया स्थित पुलिस ऑफिसर्स मैस में रात्रि विश्राम के बाद सुबह 10वी बटालियन औ पीटीएस का दौरा किया। वे मंगलवार शाम 5 बजे छतरपुर रवाना हो गए। डीजीपी छतरपुर में रात्रि विश्राम के बाद वहां पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे। साथ ही कार्यालय व पुलिस थानों का औचक निरीक्षण करते हुए नजदीक के जिलों का रुख भी कर सकते हैं।
अस्त-व्यस्त रिकॉर्ड देख नाराज हुए डीजीपी –
सागर. मंगलवार शाम को गोपालगंज थाने पहुंचे डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना उस समय नाराज हो गए जब उन्हें थाने का रिकॉर्ड अस्त-व्यस्त दिखा। उन्होंने थाने में सफाई न होने पर भी नाराजगी जताई साथ ही वहां मौजूद एएसपी विक्रम सिंह और सीएसपी केपी ङ्क्षसह को भी थाने की व्यवस्थाएं सुधारने की चेतावनी दी। उन्होंने थाना परिसर में यहां-वहां खड़े वाहनों को देखकर भी हिदायत दी। डीजीपी ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत लंबित होने पर भी असंतोष जताया और त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।