14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलगाम हमले के बाद लोगों ने छुट्टियों में घूमने जाने का बदला प्लान

कई लोगों ने यात्रा की रद्द, तो कुछ ने बदली घूमने की जगह

less than 1 minute read
Google source verification
After the Pahalgam attack, people changed their holiday plans

फाइल फोटो

बीना. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोग पहले से बनाई कश्मीर यात्रा की योजना अब रद्द करने लगे है और सुरक्षित व शांतिपूर्ण पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं। किसी ने उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, बैंगलुरु जाने का किसी ने अयोध्या जाने का निर्णय लिया है। रेलवे बुकिंग ऑफिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ज्यादा लोगों ने जम्मू कश्मीर के लिए जाने की योजना को रद्द कर दिया है। आतंकी घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। इसलिए लोगों ने अपना प्लान भी बदल दिया है।

बहुत उत्साहित थे
हमारी यात्रा तीन जुलाई को प्रस्तावित थी और जम्मू जाने को लेकर बहुत उत्साहित थे, लेकिन अब माहौल ऐसा नहीं रहा कि परिवार के साथ वहां जाया जाए। हमने तत्काल निर्णय लेकर राजस्थान जाने का प्लान बना लिया है।
जोगेश तिवारी, शहरवासी

तत्काल कराया टिकट कैंसिल
हमले की खबर सुनने के बाद हम सब घबरा गए। हमने तत्काल जम्मू का टिकट रद्द कराया। परिवार में सबकी राय लेने के बाद अब हमने कर्नाटक जाने का फैसला किया है। वहां कई धार्मिक और पर्यटन स्थल भी हैं।
प्रदीप राय, शहरवासी

वादियों में था छुट्टी बिताने का मन
पहले जम्मू की वादियों में छुट्टियां बिताने का मन था और तैयारी पूरी हो चुकी थी, लेकिन अब माहौल ही बदल गया है। हमने जोखिम लेने के बजाय बंैगलुरु जाने का विकल्प चुना है। यह भी एक अच्छा पर्यटन स्थल है और वहां हमारे रिलेटिव भी हैं, जिससे पारिवारिक सहयोग भी मिल जाएगा।
प्रभा मिश्रा, शहरवासी

अब बनारस के दर्शन करने जाएंगे
जम्मू जाने का मन बहुत था, लेकिन अब उस ओर जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता। घर के लोग भी परेशान थे, इसलिए तय किया है कि इस बार अयोध्या भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए जाएंगे। इसके अलावा काशी बनारस भी जाने का प्लान है।
शिवांगी राजपूत, शहरवासी