scriptamazing jugaad to show high height in agniveer army recruitment | सेना भर्ती में ऊंची हाइट दिखाने का अजब जुगाड़ : कोई विग पहनकर पहुंचा तो किसी ने एड़ी पर लगा रखी थी हील | Patrika News

सेना भर्ती में ऊंची हाइट दिखाने का अजब जुगाड़ : कोई विग पहनकर पहुंचा तो किसी ने एड़ी पर लगा रखी थी हील

locationसागरPublished: Oct 13, 2022 02:29:56 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में उम्मीदवार जुगाड़ लगाकर चयन कराने की तुकतान लड़ाते नजर आए। लेकिन, चयन प्रक्रिया के दौरान पकड़े गए।

News
सेना भर्ती में ऊंची हाइट दिखाने का अजब जुगाड़ : कोई विग पहनकर पहुंचा तो किसी ने एड़ी पर लगा रखी थी हील

सागर. मध्य प्रदेश के सागर में आयोजित अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में उम्मीदवार जुगाड़ लगाकर चयन कराने की तुकतान लड़ाते नजर आए। लेकिन, चयन प्रक्रिया के दौरान पकड़े गए। ये गड़बड़ी भर्ती प्रक्रिया में शामिल दो उम्मीदवारों द्वारा की जा रही थी, जिसमें वो सेना भर्ती के मापदंडों पर खरा उतरने के लिए ज्यादा ऊंचाई दिखाना चाहते थे। गड़बड़ी करते पकड़े गए एक उम्मीदवार ने ऊंचाई बढ़ाने के लिए एड़ी में करीब एक इंच मोटी हील लगा रखी थी तो वहीं दूसरा उम्मीदवारसिर पर नकली विग लगाकर अपनी हाइट अदिक दिखाने का प्रयास कर रहा था। फिलहाल, चयन टीम ने तत्काल ही दोनों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। लेकिन, उनके खिलाफ धोखाधड़ी से जुड़ी कोई शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.