Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम को कुत्तों ने नोच डाला, दीनदयाल नगर में 7-8 कुत्ते हो गए पागल

– मकरोनिया में 5 दिनों में 12-13 लोगों को काटा – स्थानीय निवासी डंडा लेकर घर से बाहर निकलने को मजबूर सागर. मकरोनिया के दीनदयाल नगर में आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर 7 से 8 कुत्ते पागल हो गए हैं, जो राह चलते लोगों […]

2 min read
Google source verification

- मकरोनिया में 5 दिनों में 12-13 लोगों को काटा

- स्थानीय निवासी डंडा लेकर घर से बाहर निकलने को मजबूर

सागर. मकरोनिया के दीनदयाल नगर में आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर 7 से 8 कुत्ते पागल हो गए हैं, जो राह चलते लोगों पर हमला कर रहे हैं और उन्हें अपना निशाना बना रहे हैं। बीते दिन ऐसी ही घटना दीनदयाल नगर में रहने वाले एक मासूम के साथ हुई, जहां कुत्तों ने मासूम का चेहरा ही नोच डाला। गनीमत रही कि परिजनों ने उसको किसी तरह बचा लिया, वरना बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। वार्ड के जागरुक नागरिक राजा रिछारिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते रात को सड़कों पर दिख रहे हैं। कुछ कुत्ते पागल होने की भी जानकारी मिली है, जो लोगों को काट रहे हैं। चार-पांच दिन पहले ही एक गाय भी पागल हो गई थी और अंदेशा है कि उसे भी किसी पागल कुत्ते ने काटा होगा, जिसको बाद में पकड़वाया गया था।

घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

दीनदयाल नगर में शाम के समय घर से बाहर निकलना सुरक्षित नहीं रह गया है। स्थानीय लोगों की माने तो यदि टहलने के लिए बाहर जा रहे हैं तो साथ में डंडा रखना जरूरी हो गया है, नहीं तो आवारा कुत्ते उन पर हमला कर देते हैं। कुछ लोगों ने तो शाम व रात के वक्त घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिया है।

प्रशासन को कुछ करना चाहिए

कुछ दिनों से अचानक से आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई है। कुछ पागल भी हो गए हैं, जो लोगों पर हमला कर रहे हैं। नगर पालिका में शिकायत करने के बाद नपाकर्मियों ने कुछ कुत्तों को पकड़ा है। लोगों की सुरक्षा व इनकी रोकथाम के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। - प्रभा रिछारिया, पार्षद, वार्ड नंबर-3 दीनदयाल नगर मकरोनिया