21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनंदम में दमोह फिसड्डी, टीकमगढ़ अव्वल तो सागर, छतरपुर,पन्ना के ये हैं हाल..

संभाग में आनंदम केंद्र खोलने के मामले में टीकमगढ़ जिला अव्वल, दूसरे नंबर पर सागर व पन्ना, छतरपुर का तीसरा स्थान, दमोह जिले में खुला सिर्फ एक केंद्र

2 min read
Google source verification
Anandam scheme flop In the Sagar section news in hindi

Anandam scheme flop In the Sagar section news in hindi

सागर. जरुरतमंदों को घर-गृहस्थी की सामग्री से लेकर कपडे़ तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गया आनंदम कार्यक्रम सागर संभाग में कमोवेश फेल हो गया है। सर्वाधिक आनंदम स्थल टीकमगढ़ जिले में संचालित हो रहे हैं, जबकि दमोह में मात्र एक ही केंद्र खोला जा सका है। संभागीय मुख्यालय सागर जिले में महज ६ केंद्र खोले गए हैं, जबकि शहर में मात्र एक ही केंद्र चल रहा है। कहने को तो यहां लोग सामग्री प्रदान कर रहे हैं लेकिन योजना के प्रचार-प्रसार के आभाव में जरुरतमंद यहां कम ही पहुंच रहे हैं।
शहर में आनंदम केंद्र नगर निगम की म्यूनिसिपल स्कूल के एक दड़बे नुमा कोठरी में संचालित है। इस केंद्र में कुछ कपड़े व अन्य सामग्री रखी है। इसकी देखरेख के लिए एक कर्मचारी तैनात है। प्रचार प्रसार नहीं होने से यहां सामग्री लेने व देने वालों का टोटा है। केंद्र के प्रभारी स्कूल के प्राचार्य मनोज अग्रवाल ही अपनी ओर से जब-तब सामग्री देकर जरुरतमंदों को वितरित करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि जगह छोटी जरूर है, लेकिन सड़क के पास है, जो लोगों को आसानी से दिखती है। कमरे की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार के सवाल पर उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
क्या है आनंदम
लोक संगीत, नृत्?य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक तथा खेलकूद की गतिविधियां खुश रहने के लिए जीवन में महत्?वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी आधार पर आनंद उत्?सव की परिकल्?पना की गई है। अगस्त २०१६ में मुख्यमंत्री ने आनंद विभाग के गठन का निणर्य लिया था। इसकी मूल भावना यह थी कि जिसके पास जरूरत से ज्यादा जो सामग्री हो वह उसे जरूरतमंद को दे सके, इसके लिए आनंदम केंद्र खोले गए।
अगले माह में यह होंगे आयोजन
आनंद उत्?सव 2018 का आयोजन 14 से 28 जनवरी 2018 के बीच ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में तीन चरणों में किया जा रहा है। यह आयोजन 14 से 21 जनवरी के बीच ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आयोजित होगे। 22 से 24 जनवरी के बीच विकासखंड स्?तर पर तथा 25 से 28 जनवरी के बीच जिला स्?तर पर आयोजित किए जाएंगे।
ये हैं मुख्य कार्यक्रम
01. आनंद विभाग के तहत मुख्य रूप से ६ कार्यक्रमों को समाहित किया गया है, जिनके तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाना है। इन कार्यक्रमों में आनंद उत्सव, आनंदम, आनंद सभा, अन्प विराम, आनंद क्लब व आनंद शिविर शामिल हैं।
02. आनंद उत्सव- इसके तहत नगर तथा ग्राम पंचायत स्?तर पर सभी आयु वर्ग के ग्रामीण महिला-पुरुषों के लिए खेल तथा सांस्?कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आदि शामिल हैं।
03. आनंद सभा- स्कूल तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को सशक्त एवं परिपूर्ण जीवन जीना सिखाने के लिए सकारात्मक गतिविधियों में शामिल किया जाना है आदि शामिल हैं।
04. अल्प विराम- शासकीय कार्यालयों मेंअधिकारियों, कर्मचारियों में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास करना। शासकीय विभाग राज्य में आनंद का प्रसार बढ़ाने की दिशा में विभिन्न विभागों के बीच समन्वयन के लिए दिशा-निर्देश तय करना। आनंद की स्थिति पर सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार कर प्रकाशित करना आदि शामिल हैं।