सागर. आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका और मिनी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई कटौती के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वादा खिलाफी को लेकर रैली निकाली। रैली पहलबान बब्बा मंदिर से शुरू होकर सिविल लाईन चौराहा, कालीचरण चौराहा होते हुए कलक्टर कार्यालय पहुंची। जहां मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलक्टर को सौंपा गया। रैली में सहायिकाएं मानदेय नहीं वेतन चाहिए के नारे लगा रही थी। शिवसेना प्रांत उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिकाओं का मानदेय सार्वजनिक मंच पर 1500 रुपए बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी। जिस पर आंगनबाडी सहायिकाओं को मात्र 750 रुपए मानदेय ही बढ़ाकर दिया जा रहा है। जिससे प्रदेश भर की आंगनबाडी सहायिकाओं में आक्रोश है। ज्ञापन सौपने वालों में निधि चौरसिया, शिल्पी जैन, हेमराज आलू, कमलेश तिवारी, रवि रजक, नीलिमा जैन, आरती पटैल, रूबी शर्मा, रीना सेन, मीना, दुर्गा, हेमलता, भारती, मनीषा, रवीना, रानी कबीता, लक्ष्मी, रोजी, वैशाली, संगीता, सबीता, तरूणुम, पिंकी, गीता, रानू, सुमन साहू, लक्ष्मी कोरी, जयश्री, शशि सोनी, प्रियंका, आशा यादव, मीरा राय, सीमा सैनी, किरन, रेखा, कौशिल्या, उर्मिला, कुसम, सुनीता निशा रजक, मीना रैकवार, माया पाठक, सीमा ठाकुर, रेखा गौड, निधि ठाकुर, पार्वती अहिरवार और नीलम उपाध्याय आदि मौजूद रहे।