12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सेना भर्ती, 4868 युवा दौड़े, मेडिकल तक 312 ही पहुंचे

सेना के अफसर सोमवार को इनका मेडिकल टेस्ट कराएगी। शनिवार को हुई चयन प्रक्रिया को पार करने वाले 220 उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षण कराया गया जिनमें से 151 ही पास हो सके।

2 min read
Google source verification

image

Gulshan Kumar Patel

Jan 16, 2017

Army recruitment camp in sagar

Army recruitment camp in sagar

सागर. सेना भर्ती के दूसरे दिन सागर जिले सहित ग्वालियर की चीनौर तहसील के 4868 युवा भर्ती रैली में शामिल हुए लेकिन दिनभर की दौड़-धूप और कठिन परीक्षाओं के बाद शाम तक केवल 312 लोग ही मेडिकल टेस्ट तक पहुंचे सके। सेना के अफसर सोमवार को इनका मेडिकल टेस्ट कराएगी। शनिवार को हुई चयन प्रक्रिया को पार करने वाले 220 उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षण कराया गया जिनमें से 151 ही पास हो सके।

भारतीय सेना के रिक्रूटमेंट डायरेक्टर कर्नल मनीष चतुर्वेदी के अनुसार नौजवानों में काफी जोश है लेकिन रविवार को भर्ती में शामिल होने आए अधिकांश नौजवान बिना तैयारी के ही आए थे। सागर जिले 11 व ग्वालियर की चिनौर तहसील के कुल 6257 उम्मीदवार रविवार की भर्ती रैली के लिए पंजीकृत किए गए थे लेकिन कुल 4868 ही मौके पर पहुंचे। इनमें से 641 प्री हाइट टेस्ट के दौरान ही बाहर हो गए।

6.30 बजे पहुंच गए थे युवा
रविवार सुबह 6.30 बजे से दौड़ में शामिल होने के पहले ही सागर व ग्वालियर चिनौर के उम्मीदवार रात को ही इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंच गए थे। सर्द हवाओं के बीच रात 2 बजे से एडमिट कार्ड की स्कैनिंग से प्रक्रिया शुरू हुई जो करीब तीन घंटे तक जारी रही।

आधे से ज्यादा बाहर
स्कैनिंग व हाइट टेस्ट में पास उम्मीदवारों को दौड़ में शामिल किया गया। सुबह 6.30 बजे दौड़ में शामिल तो 4227 लोग हुए लेकिन दौड़ के पहले ही कुछ सेंकेड में आधे से ज्यादा बाहर हो गए। शेष उम्मीदवारों ने दौडऩे की हिम्मत तो जुटाई और वे आउटलाइन तक पहुंचे भी लेकिन निर्धारित समय के बाद आने पर उन्हें बाहर कर दिया गया।

ट्रैफिक बन रहा बाधक
रिक्रूटमेंट ऑफिसर द्वारा दिए गए विशेष ट्रेन के प्रस्ताव में सबसे बड़ी बाधा नईदिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक का भारी ट्रैफिक है। यहां ट्रेनों की संख्या अधिक होने के कारण विशेष ट्रेन के लिए शैड्यूल तैयार कर पाना रेल अधिकारियों के सामने बड़ा सवाल है। इसके अलावा रैक का इंतजाम और मंत्रालय स्तर पर अनुमति को लेकर भी मामला अभी प्राथमिक स्तर पर ही है।

हुड़दंग रोकने सेना ने रेलवे से मांगी विशेष ट्रेन

शनिवार से शुरू होकर 12 दिन चलने वाली सेना भर्ती में 75 हजार नौजवानों के आने-जाने के लिए रेलवे से विशेष ट्रेन की मांग की गई है। भर्ती के लिए हजारों नौजवानों के आने से ट्रेनों में बढऩे वाली अतिरिक्त भीड़ और उससे होने वाली अव्यवस्था को देखते हुए रिक्रूटमेंट ऑफिसर की ओर से यह प्रस्ताव जबलपुर मंडल के सीनियर अफसरों को दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सेना ने यह मांग ग्वालियर क्षेत्र से आने वाले युवाओं के लिए की है, क्योंकि यहीं के अभ्यर्थी आने-जाने के दौरान सबसे ज्यादा उत्पात करते हैं।

सेना भर्ती रैलियों में हर बार ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से बड़ी संख्या में नौजवानों की भीड़ पहुंचती है। हजारों की संख्या में आने वाले उम्मीदवार रैली में आने-जाने के लिए ट्रेनों का ही सहारा लेते हैं। पहले से ओवरलोड ट्रेनों में हजारों की संख्या का भार और बढ़ जाता है। ट्रेनों में जगह न होने और अन्य यात्रियों से विवाद की स्थित बनती है।

नौजवानों के हुड़दंग और अव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए सागर में अगले 10 दिन चलने वाली भर्ती रैली के दौरान ग्वालियर-भिंड और मुरैना तक विशेष ट्रेन चलाने की आवश्यकता रिक्रूटमेंट अफसरों को महसूस हुई है।


शनिवार को विभिन्न टेस्ट पास कर मेडिकल परीक्षण के दौरान शेष रहे 220 उम्मीदवारों का रविवार को परीक्षण कराया गया। इनमें से 151 पास हो सके। शनिवार व रविवार को हुई भर्ती रैली में करीब 613 लोग मेडिकल परीक्षण तक ही पहुंच सके जबकि 151 इस परीक्षण को क्वालिफाई कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें

image
कर्नल मनीष चतुर्वेदी, रिक्रूटमेंट डायरेक्टर

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें

image