बाबा मंदिर नवनिर्माण व प्राण-प्रतिष्ठा के लिए किए जा रहे आयोजन
धार्मिक परंपराओं के साथ हो रही प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन के द्वितीय दिवस महाभिषेक शियादीदास व ग्राम परिक्रमा के कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न हुए।
बड़ा बाजार पारस टॉकीज के पास स्थित सिद्ध देव गौड़ बाबा मंदिर नवनिर्माण व प्राण-प्रतिष्ठा के लिए किए जा रहे आयोजन में शनिवार को पूर्व गृहमंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह पहुंचे। भूपेंद्र सिंह ने मंदिर के गर्भगृह पहुंचकर पूजा-अर्चना की। धार्मिक परंपराओं के साथ हो रही प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन के द्वितीय दिवस महाभिषेक शियादीदास व ग्राम परिक्रमा के कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न हुए। आयोजन समिति ने भूपेंद्र सिंह का शाल श्रीफल, पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
कार्यक्रम में डॉ. सुशील तिवारी, योगाचार्य विष्णु आर्य, विहिप जिला अध्यक्ष अजय दुबे, अनिल तिवारी, हिंदू उत्सव जागरण मंच के संयोजक डॉ. उमेश सर्राफ, गोविंद जडिय़ा, पवन जडिय़ा, बाबू जडिय़ा, रामकुमार खंपरिया, पार्षद याकृति जडिय़ा, सोमेश जडिय़ा, पूर्व पार्षद विनोद सोनी, विशाल गुरु, चंद्रशेखर चौबे, मधुसूदन खेमरिया, अजय तिवारी, महेश साहू, अशोक साहू, लक्ष्मण सिंह, नवीन भट्ट, राजीव सोनी, भरत सोनी, प्रदीप दुबे, शरद जैन, दिनेश चौबे आदि उपस्थित रहे।
Hindi News / Sagar / बाबा मंदिर नवनिर्माण व प्राण-प्रतिष्ठा के लिए किए जा रहे आयोजन