30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एवी इंफ्रा कंपनी के कर्मचारियों को डेढ़ माह से नहीं मिला वेतन, कर्मचारियों ने किया काम बंद

तीन दिन से घरों से नहीं लिया गया कचरा, नतीजा शहर में फैली गंदगी

2 min read
Google source verification
AV Infra company employees have not received salary for one and a half month, employees have stopped working

शहर में लगा कचरा का ढेर

बीना. शहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाली नई कंपनी ने करीब डेढ़ माह से कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया है, जिससे कर्मचारी काम पर नहीं जा रहे हैं और शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं, जिनमें आग लगाकर उन्हें जलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर में एवी इंफ्रा कंपनी ट्रायल पर शहर में कचरा उठाने का काम कर रही है। कंपनी में काम करने वाले करीब 40 कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे कर्मचारियों ने तीन दिन से कचरा नहीं उठाया है। शहर में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर से लोगों का वहां से निकलना भी मुश्किल हो गया है। कंपनी को कर्मचारियों का करीब चार लाख रुपए का भुगतान करना है। वहीं, कंपनी ने भी नगर पालिका में भुगतान करने के लिए नौ लाख रुपए का बिल लगाया है। कंपनी में साझेदार भूपेन्द्र नायक ने भी शिकायत ही कि वह कंपनी में साझेदार हैं और कंपनी ने उनका भुगतान नहीं किया है, इसलिए नगर पालिका से भी कंपनी का भुगतान न किया जाए।

कचरे में लगा रहे आग
कचरा न उठाए जाने के कारण बदबू आ रही है, साथ ही यह कचरा उडकऱ लोगों के घरों में पहुंच रहा है, जिससे उन्हें दिक्कत हो रही है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका शहर में सफाई व्यवस्था बनाने में फेल है और स्थायी निराकरण नहीं निकाल पा रही है। पूर्व में का मरने वाली कंपनी का भुगतान रोकने से कंपनी ने काम बंद कर दिया था। वहीं, दूसरी ओर नई कंपनी में भी कचरा उठाने का काम ठीक ढंग से नहीं कर रही है। कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा, वह शहर में कचरा नहीं उठाएंगे। सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया ने कहा है कि शहर के मुख्य मार्गों से नगर पालिका के कर्मचारियों से कचरा उठवा लिया है।