
Bhopal-Bilaspur train to reach Bina from Damoh six hours
बीना. रेलवे द्वारा बिना किसी प्लानिंग के लिए जाने वाले निर्णय से यात्री परेशान हो चुके हैं। कुछ इसी प्रकार का एक नया आदेश रेलवे ने जारी किया है, जिसमें बिलासपुर-भोपाल ट्रेन का जो नया टाइम टेबिल जारी किया गया है, उससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। यह ट्रेन अब दमोह से बीना के बीच में छह घंटे का समय ले रही है जबकि चार घंटे में यह ट्रेन बीना आती थी। रेलवे द्वारा जारी किए नए टाइम टेबिल में बिलासपुर-भोपाल टे्रन का समय दमोह से सुबह 8.40 कर दिया गया है। पिछले वर्ष ट्रेन को कुछ महीनों के लिए रद्द किया गया था और उसके पहले दमोह में टे्रन का समय सुबह 9.20 बजे था। अभी सागर में भी इसका समय एक घंटे घटाकर सुबह 10.30 बजे कर दिया गया है जबकि सागर में पहले इसका समय सुबह 11.30 बजे था। अब यह ट्रेन दोपहर 12.10 बजे खुरई पहुंचती है और बीना स्टेशन पहुंचने के पहले इसके लिए करीब दो घंटे तक आउटर पर खड़ा करके रखा जाता है। हद तो तब हो गई जब खुरई स्टेशन पर इस ट्रेन के लिए आधा घंटे का स्टॉपेज दे दिया गया है, जहां पर पहले दो मिनट का स्टॉपेज था। अभी इस ट्रेन का समय बीना स्टेशन पर 2.40 बजे कर दिया है। जिससे खुरई से बीना स्टेशन तक पहुंचने में ट्रेन के लिए ढाई घंटे का समय लगता है। रेलवे द्वारा जारी किए गए नए टाइम टेबिल में मार्जिन टाइम इतना ज्यादा बढ़ा दिया गया है कि इस समय में यदि ट्रेन को लगातार चलाया जाए तो ट्रेन विदिशा पहुंच सकती है। जो यात्री दमोह, सागर, खुरई से सीधे भोपाल जाना चाहते हैं वह मजबूरी में इस ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं।
आउटर पर ही उतर जाते हैं यात्री
बीना स्टेशन तक की यात्रा करने वाले सभी यात्री आउटर पर ही उतर जाते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में वह यात्री भी शामिल होते हैं जो कि टिकट लेकर नहीं चलते हैं। इस स्थिति में रेलवे को लाखों रुपए राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।
कटनी-बीना पैसेंजर का भी यही हाल
कटनी से बीना के बीच चलने वाली 51604 कटनी-बीना पैसेंजर रात 9.40 बजे सागर से चलती है जो करीब 11.30 बजे तक मालखेड़ी स्टेशन पहुंच जाती है। जहां पर करीब एक घंटे तक यह ट्रेन खड़ी रहती है। इसके अलावा ट्रेन के मार्जिन टाइम को समाहित करने के लिए अन्य स्टेशनों के आउटर पर भी खड़ा कर दिया जाता है। जहां पर यात्रियों को लूट जैसी घटनाएं होने का डर रहता है। फिर भी रेलवे के आलाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
कुछ समय और रहेगी यही स्थिति
रेलवे के कई मंडल में रेल पटरियों पर काम चल रहा है। जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द तो कई ट्रेनों को रिशेड्यूल करके चलाया जा रहा है। वहीं कुछ ट्रेनों के समय को बदल कर मार्जिन टाइम के साथ चला रहे हैं। ताकि अन्य सुपरफास्ट ट्रेनें प्रभावित न हों।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ, जबलपुर
Published on:
05 Aug 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
