निजी अस्पताल पितृ छाया से डंप साइट पर फेंके गए बायो मेडिकल वेस्ट को सफाई दरोगा अभिषेक शुक्ला, विकास तिवारी, प्रेम पारोचे व अन्य टीम मेंबर ने जब्त किया। यहां से वे पुराने आरटीओ के पास स्थित डॉ. सत्येंद्र पटेल के अस्पताल में कचरा लेकर पहुंच गए। टीम ने डॉक्टर को बताया गया कि आपने कचरा प्लांट पर अस्पताल का वेस्ट डंप कराया है। जिस पर डॉक्टर ने इसके लिए अलग व्यवस्था होने की बात कही। लेकिन अमने ने उनकी एक नहीं सुनी, वे जुर्माना भरने का बोलते रहे। डॉक्टर ने मौके पर जुर्माना से संबंधित आनाकानी की। इसके बाद नगरपालिका की टीम वहां से सीधे कोतवाली थाने पहुंची और एफआइआर कराने लगी। इसी बीच डॉक्टर को जानकारी हुई तो वे आनन फानन में वहां पहुंचे और जुर्माना भरने राजी हो गए। टीम ने यहां 5 हजार रुपए का जुर्माना काटा है। साथ ही हिदायत दी है कि यदि इस तरह की गलती दोबारा पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ बोले खतरनाक होता है वेस्ट
सीएमओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि बायो मेडिकल वेस्ट काफी खतरनाक होता है। इसे आम तौर पर कचरा प्लांट पर नहीं फेंका जा सकता है। इसके निष्पादन के लिए अलग व्यवस्थाएं हैं। इसके बाद भी कुछ निजी अस्पताल का बायो मेडिकल वेस्ट यहां फेंके जाने की खबरें आ रही थीं। जिस पर टीम ने कार्रवाई की है। अभी सामान्य जुर्माना किया गया है, आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पडऩे पर एफआइआर भी दर्ज की जाएगी।