
Bomb found
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के चितोरा गांव में आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक तोप का गोला वहां पड़ा हुआ मिला। बम मिलने की खबर के बाद वहां दहशत का माहौल बन गया। एक पुलिसकर्मी की बहादुरी के कारण स्कूल में भारी जान-माल का नुकसान होने से बच गया। यह पुलिस कर्मी अपनी जान पर खेलकर दस किलो वजन का यह बम अपने कंधे पर लादकर एक किलोमीटर तक दौड़ता चले गया और इसे फेंक दिया। उस बहादुर पुलिसकर्मी का नाम अभिषेक पटेल है। पटेल ने बताया कि मैं बच्चों की जान बचाने के लिए स्कूल और रिहाइशी इलाके से दूर ले गया।
वीडियो भी हुआ वायरल
दस किलो वजनी तोप का गोला अपने कंधे पर ले जाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। स्कूल के एक छात्र का कहना है कि जैसे ही स्कूल परिसर में बम मिलने की खबर मिली, वैसे ही सभी को छु्टी दे दी गई। माना जा रहा है कि यह वीडियो संभवतः इसी पुलिसकर्मी का है। फिर भी लोग इस वीडियो को वायरल कर इस पुलिसकर्मी की काफी तारीफ कर रहे हैं।
सभी कर रहे पुलिसकर्मी को सलाम
तोप का गोला मिलने के बाद पुलिस भी थोड़ी देर में पहुंच गई थी। अफरा-तफरी के बीच काफी देर तक तोप का गोला स्कूल परिसर में ही पड़ा रहा। इस बीच बहादुर कांस्टेबल अभिषेक पटेल ने जागरूकता दिखाई और विस्फोट से बचाने के लिए वह तोप के गोले को लेकर एक किलोमीटर दूर तक दौड़ता चले गया। स्कूल के टीचर्स और ग्रामीण भी उस पुलिसकर्मी को सलाम कर रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने उसे ईनाम देने की भी घोषणा की है।
सागर के आईजी सतीश सक्सेना के मुताबिक जहां तोप का गोला पड़ा था उसके पास में ही आर्मी का शूटिंग रेंज है, बम वहां कैसे पहुंचा इसकी जांच जारी है। बहादुर पुलिसकर्मी को इनाम से नवाजा जाएगा।
Updated on:
26 Aug 2017 04:21 pm
Published on:
26 Aug 2017 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
