scriptडेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनेगी बाउंड्रीवॉल, परिसर होगा सुरक्षित | Patrika News
सागर

डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनेगी बाउंड्रीवॉल, परिसर होगा सुरक्षित

पीजी कॉलेज: जगह-जगह दीवार टूटी होने से अंदर पहुंच रहे मवेशी, पेड़ों को पहुंचा रहे हैं क्षति

सागरMay 26, 2025 / 12:06 pm

sachendra tiwari

Boundary wall will be built at a cost of Rs 1.5 crore, the campus will be safe

परिसर में घूमते मवेशी

बीना. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लंबी मांग के बाद बाउंड्रीवॉल निर्माण कराने को स्वीकृति मिली है। यह निर्माण 155.90 लाख रुपए में होना है और इस कार्य की निर्माण एजेंसी बिल्डिंग डेवलपमेंट कारपोरेशन है। यह कार्य कुछ माह बाद शुरू होने की उम्मीद है।
महाविद्यालय परिसर को सुरक्षित करने के लिए पूर्व में भी बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया गया था, जो जर्जर हो गई है और कई जगह गिर भी चुकी है। बाउंड्रीवॉल क्षतिग्रस्त होने के कारण अंदर मवेशी पहुंच रहे हैं, जिससे परिसर में लगे पेड़ सुरक्षित नहीं हैं। खेल मैदान भी खराब हो रहा है। साथ ही असामाजिक तत्व भी अंदर पहुंच जाते हैं। महाविद्यालय प्रबंधन लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था और जनभागीदारी समिति में भी प्रस्ताव रखा था। प्राचार्य डॉ. एमएल सोनी ने बताया कि बाउंड्रीवॉल निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा। इसके बनने से परिसर सुरक्षित होगा। जनभागदारी समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा गया था, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को भेजकर यह मांग की गई थी।
मुख्य गेट से होगी एंट्री

बाउंड्रीवॉल बनने के बाद विद्यार्थियों की एंट्री एक ही गेट से होगी और बाहरी व्यक्ति सीधे अंदर नहीं पहुंच पाएंगे। अभी जगह-जगह से बाउंड्रीवॉल टूटी होने से विद्यार्थियों के अलावा अन्य व्यक्ति अंदर पहुंच जाते हैं।

Hindi News / Sagar / डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनेगी बाउंड्रीवॉल, परिसर होगा सुरक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो