scriptतप रहा बुंदेलखंड, पारा 45.2 के पार पहुंचा, इस वर्ष गर्मी के सीजन का टूटा रिकार्ड | Bundelkhand is burning hot, mercury has crossed 45.2, this year's summer season record broken | Patrika News
सागर

तप रहा बुंदेलखंड, पारा 45.2 के पार पहुंचा, इस वर्ष गर्मी के सीजन का टूटा रिकार्ड

सबसे अधिक तापमान खजुराहो में 45.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे संभाग में गर्मी का भीषण रूप देखने को मिल रहा है।

सागरJun 10, 2025 / 04:41 pm

Rizwan ansari

जून में मानसून के पहले बुंदेलखंड में पिछले दो दिनों से प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही है। संभाग के सभी जिलों में सोमवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री पार पहुंच गया। सुबह से ही गर्म हवाओं के थपेड़ों ने परेशान किया। सडक़ें दोपहर में सुनसान रहीं। लोग अपने घरों से बाहर मुंह पर कपड़ा बांधकर निकले। सोमवार को सागर का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान खजुराहो में 45.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे संभाग में गर्मी का भीषण रूप देखने को मिल रहा है। बढ़ते हुए तापमान के बीच गर्म हवाएं चलने का सिलसिला भी लगातार जारी है।

संभाग के शहरों में पहुंचा तापमान

दमोह – 43.2
सागर – 45.2
खजुराहो – 45.8
टीकमगढ़ – 45.4
नौगांव – 45.0

Hindi News / Sagar / तप रहा बुंदेलखंड, पारा 45.2 के पार पहुंचा, इस वर्ष गर्मी के सीजन का टूटा रिकार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो