27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुंदेलखंड का युवा वैज्ञानिक : यूएस-चाइना से मंगाए पार्ट और घर पर ही तैयार कर लिया ड्रोन

बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जिला मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर दूर केसली क्षेत्र के हिनौतियां गांव निवासी किसान विनय दुबे के 17 साल के बेटे ने सुविधाओं का अभाव होते हुए

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Madan Tiwari

Apr 13, 2025

18 साल के छात्र की इंडियन आर्मी और किसानों को तकनीकी मजबूत करने की सोच

सागर. बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जिला मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर दूर केसली क्षेत्र के हिनौतियां गांव निवासी किसान विनय दुबे के 17 साल के बेटे ने सुविधाओं का अभाव होते हुए भी घर बैठे एक ड्रोन तैयार किया है। उसने यूएस, चाइना सहित अलग-अलग देशों से पार्ट बुलाए और घर बैठे ही एफपीवी ड्रोन तैयार कर लिया।

बचपन से ही कुछ अलग करने का शौक

इस ड्रोन को तैयार करने वाले छात्र रोशन दुबे का कहना है कि वह मैथ्स का स्टूडेंट है और देवरी के स्कूल में फिलहाल 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। बचपन से ही कुछ अलग करने का शौक था। इसके पहले ज्यादा बेकअप वाली टॉर्च और किसानों के लिए स्प्रे पंप भी तैयार कर चुका है। वह एआई के माध्यम से सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है और देश की सेना व किसानों को तकनीकी मजबूत कर एआई से जोडऩा चाहता है।

4 किमी का दायरा कवर करेगा

रोशन ने बताया कि इस ड्रोन में उसने लीथियम पॉलिमर की बैटरी का उपयोग किया है, जिसकी क्षमता आम बैटरी की तुलना में ज्यादा होती है। इससे ड्रोन को ज्यादा स्पीड मिलती है तो बैटरी बैकअप भी ज्यादा होता है। रोशन का कहना है कि यह ड्रोन 1000 मीटर की ऊंचाई और 4 किलोमीटर दूरी तक उडऩे की क्षमता रखता है। इसको तैयार करने में उसे करीब 70 हजार रुपए खर्च हुए हैं।

अब इसे अपग्रेड करके 10 किलोमीटर तक की क्षमता वाला बनाने की तैयारी है। रोशन का कहना है कि ऐसे ड्रोन से इंडियन आर्मी 10 किलोमीटर दूर से भी बॉर्डर पर हो रही गतिविधियों को देख सकती है तो किसान इसका उपयोग कर खेतों की रखवाली कर सकता है।