
Bus driver's negligence took the life of a student
बीना. बस स्टाफ की लापरवाही से बुधवार शाम करीब 5.15 बजे खिमलासा रोड पर कक्षा 12 वीं के छात्र की टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगाकर चक्का जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम एवं एसडीओपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन देर रात तक ग्रामीण छात्र के परिजनों को एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता और दोषी ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे।
मृतक छात्र रविशंकर पिता श्यामलाल अहिरवार (16) निवासी मालासुनेटी रोज की तरह बुधवार को हायर सेकंडरी स्कूल बसहारी पढऩे आया था। शाम करीब 4.30 बजे छुट्टी होने के बाद वह त्रिरुपति बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 40 पी 0290 से वापस आने गांव जा रहा था। गांव के पास खिमलासा रोड पर निर्धारित बस स्टापेज पर छात्र को उतारने के बजाए ड्रावर करीब 100 मीटर आगे तक बस ले गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब छात्र ने बार-बार बस रोकने की बात की तो ड्राइवर ने बस धीमी कर दी। बस रुकने से पहले ही क्लीनर ने छात्र को नीचे उतार दिया। इसके चलते छात्र बस के पीछे के टायर के नीचे आ गया। बस ऊपर से निकलने के कारण छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद बस ड्राइवर क्लीनर के साथ मौके से भाग गया। वहीं दूसरी ओर से घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों घटना स्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगाकर चक्का जाम कर दिया।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
हादसे की सूचना मिलने पर एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीओपी शैलेंद्र सुमन बीना थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर एवं खिमलासा थाना प्रभारी मोहन मर्सकोले के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक विरोध प्रदर्शन जारी रही। ग्रामीण बस ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर करते रहे।
ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
विरोध प्रर्दशन के चलते खिमलासा रोड पर लंबा जाम लग गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आम लोगों की परेशानी का हवाला देकर जाम खत्म करने का आग्रह किया। लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि जब तक कलेक्टर छात्र के परिजनों को एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी वह सड़क से नहीं हटेंगे। इसके चलते देर शाम तक घटना स्थल के दोनों तरफ खिमलासा रोड पर लंबा जाम लगा रहा। इस दौरान दो पहिया वाहन से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। चक्का जाम के चलते आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रात आठ बजे खुला जाम
एसडीओपी प्रशांत सुमन ने बताया कि मृतक के परिजनों को खुरई एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने तत्काल 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। इसके अलावा शासन स्तर पर आर्थिक सहायता दिलाने पत्राचार किया जाएगा। वहीं दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
21 Sept 2023 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
