7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरहान ने युवती का बदला धर्म, पहनाया बुर्का, 3 से ज्यादा हिंदू लड़कियां फंसाईं

mp news: मध्य प्रदेश के सागर में फरहान मकरानी ने कॉलेज छात्रा की पहचान बदलकर सोशल मीडिया पर अलीजा नाम से अकाउंट बनाया। उसने युवती पर धर्म परिवर्तन करवाने और बुर्का पहनने का दबाव बनाया।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Akash Dewani

May 03, 2025

Case of forced Conversion where Farhan Makrani forced a girl to change her religion and wear burqa in sagar in mp news

Forced Conversion: सागर में कॉलेज छात्रा को हिंदू बनकर अपने प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी फरहान मकरानी ने सोशल मीडिया पर तो उसका धर्म परिवर्तन कर ही दिया था। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने पहले उसका पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट बंद कराया और अलीजा नाम रखकर दूसरा अकाउंट बना दिया। इसके साथ ही आरोपी ने पीड़ित युवती पर हिजाब व बुर्का पहनने का भी दबाव बनाया। यही कारण है कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर दर्ज की एफआइआर में मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराएं भी लगाई हैं।

14 दिन की हिरासत में फरहान

पुलिस ने आरोपी फरहान मकरानी को गिरफ्तार कर शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।पीड़िता ने बताया कि उसे ब्रेक अप के बाद पता चला कि आरोपी फरहान उससे मिलने के पहले भी तीन हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका था। दोस्ती के दौरान आरोपी ने यह दबाव भी बनाया कि मैं अपनी सहेलियों की दोस्ती उसके दोस्तों से करवाऊं। पीड़िता के परिवार को धमका रहे आरोपी के परिजन, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।

यह भी पढ़े - तैराकी सीखते-सीखते अचानक नर्मदा नदी में डूबा आरक्षक, दो दिन बाद मिला शव

परिजनों को मिल रही हैं धमकियां

पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पीड़ित युवती के भी बयान दर्ज करा दिए हैं। पीड़िता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि एफआइआर दर्ज कराने के बाद आरोपी का परिवार उसके परिजनों को धमका रहा है। कुछ लड़के उसका भी पीछा कर रहे थे, जिसके कारण वह अपने रूम से बाहर निकलने में भी घबरा रही है।

सोशल मीडिया अकाउंट कर दिया वायरल

आरोपी से दूरियां बढ़ाने के बाद अब उसे कई अलग-अलग नंबर से फोन आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लड़के परेशान कर दोस्ती करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता कहना है कि आरोपी फरहान ने ही उसका मोबाइल नंबर व सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी वायरल की है। परेशान करने वालों में शामिल एक लड़के ने तो यह मैसेज भी किया है कि उससे दोस्ती कर लूं, वह फरहान जैसा नहीं है।