15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान: बिना ऑर्डर के आए पार्सल को कैंसिल कराने ओटीपी दी तो हो सकते हैं ठगी का शिकार

साइबर ठगों ने अपनाया नया हथकंडा सागर. बिना ऑर्डर किए आपके घर कोई पार्सल आता है, तो सावधान हो जाइए और पार्सल कैंसिल कराने के नाम पर आपके फोन पर आई ओटीपी तो भूलकर भी किसी के साथ शेयर न करें, नहीं तो आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। सागर में तो फिलहाल […]

2 min read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Mar 19, 2025

साइबर ठगों ने अपनाया नया हथकंडा

सागर. बिना ऑर्डर किए आपके घर कोई पार्सल आता है, तो सावधान हो जाइए और पार्सल कैंसिल कराने के नाम पर आपके फोन पर आई ओटीपी तो भूलकर भी किसी के साथ शेयर न करें, नहीं तो आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। सागर में तो फिलहाल इस तरह के मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन साइबर ठग महानगरों में यह तरीका अपनाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं।- इस तरह कर रहे ठगी

सोशल मीडिया पर साइबर ठगी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक डिलेवरी बॉय आपके घर पार्सल लेकर आता है। घर पहुंचे पार्सल को कहीं आप स्वीकार न कर लें, इसलिए उस पर केस ऑन डिलेवरी का ऑप्शन बताया जाता है। जब पार्सल लेने से मना किया जाता है तो डिलेवरी देने आया व्यक्ति खुद को दीन-हीन बताकर पार्सल बॉक्स पर दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर में फोन लगाकर ऑर्डर कैंसिल कराने की बात कहता है। उस नंबर पर फोन लगाने के बाद ऑर्डर कैंसिल करने के नाम पर आपको एक ओटीपी भेजी जाती है और जैसे ही ओटीपी शेयर करते हैं तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है।

नए-नए हथकंडे अपना रहे

साइबर ठगी को लेकर अपराधी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। शुरूआत में बैंक अकाउंट, एटीएम ब्लॉक करने को लेकर डरवाते थे, तो उसके बाद शेयर मार्केट, गेम आदि में ज्यादा मुनाफे का लालच देकर लोगों के साथ ठगी करते थे। पुलिस ने लोगों को जागरूक किया तो अब साइबर ठग भी दूसरे तरीके अपनाने लगे हैं। लोगों को पुलिस केस में फंसाने, डिजिटल अरेस्ट करने जैसे मामले भी सागर में सामने आ चुके हैं और लोगों से लाखों रुपए की ठगी हो चुकी है।- सतर्कता जरूरी

साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को खुद जागरूक होना होगा। लोग सतर्क रहकर यदि अपनी गोपनीय जानकारी किसी से फोन पर शेयर न करें तो वह ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं। यदि इसके बाद भी भूलवश गलती हो जाए, तो तत्काल टोल-फ्रीन नंबर 1930 पर शिकायत करें।
- उमेश यादव, प्रभारी, जिला साइबर सेल