
Celebration rehearsal of Republic Day celebrations, as if it was just
सागर. गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा है। मुख्य समारोह पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज ग्राऊंड पर मनाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। तैयारियों के चलते गुरुवार को परेड की अंतिम रिहर्सल हुई। साथ ही समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी फायनल रिहर्सल की गई। रिहर्सल देख एक बारगी लगा कि आज ही गणतंत्र दिवस मनाया गया हो। रिहर्सल कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक की उपस्थिति में हुई। फायनल रिहर्सल के दौरान मिनट-टू-मिनट के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे से आयोजित रिहर्सल में करीब ढाई घंटे के कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं व नागरिक भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, अपर कलेक्टर तन्वी हुड्डा, जिला पंचायत सीईओ, चन्द्रशेखर शुक्ला एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री राजपूत करेंगे ध्वजारोहण
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करने प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत सुबह 8 बजे जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय तीनबत्ती पर ध्वजारोहण करने के बाद 9 बजे पीटीसी ग्राउंड पर आयोजित जिले मुख्य सामारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण करेंगे। मंत्री राजपूत सुबह 11 बजे रवींद्र भवन में आयोजित भारत पर्व प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12 बजे मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम माध्यमिक शाला जैसीनगर में शामिल होंगे और जैसीनगर में ही दोपहर 3 बजे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन करेंगे। राजपूत दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान कर शाम 4 बजे सागर पहुंचेंगे। शाम 5 बजे रवींद्र भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
Published on:
25 Jan 2019 04:05 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
