18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मस्थल को लेकर बवाल, आमने-सामने आए दो समाज, किया थाने का घेराव

MP News : बड़ा बाजार क्षेत्र में जैन मंदिर निर्माण के दौरान एक अन्य हिंदू मंदिर तोड़े जाने से इलाके में जमकर बवाल हो गया। आक्रोशित हिंदू संगठन के लोगों ने थाने का घेराव तो किया ही साथ ही सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस की लंबी सजाइश के बाद मामला शांत हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News :मध्य प्रदेश के सागर शहर के कोतवाली थाना इलाके में आने वाले बड़ा बाजार क्षेत्र में जैन मंदिर निर्माण के दौरान एक अन्य हिंदू मंदिर तोड़े जाने से इलाके में जमकर बवाल हो गया। आक्रोशित हिंदू संगठन के लोगों ने थाने का घेराव तो किया ही साथ ही सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान जैन समाज के लोग भी कोतवाली की दूसरी तरफ जमा हो गए और जमकर नारेबाजी शुरु कर दी। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की समझाइश और आश्वासन के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।

दरअसल, कोतवाली क्षेत्र स्थित सराफा बाजार में जैन मंदिर निर्माण के दौरान सोनी समाज की आस्था के केन्द्र एक मंदिर को भी तोड़ने की कोशिश का आरोप है। इस घटना से आक्रोशित सराफा व्यवसायी अपनी दुकानें बंद कर कोतवाली थाने पहुंचे और इनके साथ ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए और जाम लगा दिया। दूसरी तरफ जमा जैन समाज के लोगों ने भी नारेबाजी की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

हिंदू संगठन की दो मांगे

पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों पक्षों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर प्रदर्शनकारियों द्वारा जाम खोला गया। हिंदू संगठनों की मांग है कि मंदिर को तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने के साथ साथ कोतवाली थाना प्रभारी को हटाया जाए। वहीं, शहर के आला अधिकारियों की मानें को फिलहाल स्थितियां नियंत्रण में हैं।