
पेट्रोल पंप पर जांच करते हए
बीना. रतलाम में सीएम के काफिले में शामिल होने वाली कुछ गाड़ियों में पानी मिला डीजल भरने का मामला सामने आया है। इसके बाद प्रशासन ने हर जगह पेट्रोल पंपों की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार की दोपहर एसडीएम विजय डेहरिया, तहसीलदार अंबर पंथी, एसडीओपी नितेश पटेल, टीआइ अनूप यादव टीम के साथ सर्वोदय चौराहा स्थित शाह पेट्रोल पंप पहुंचे थे। जहां पेट्रोल, डीजल की गुणवत्ता और माप देखी, जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं मिली। इसके अलावा ग्राहकों के लिए उपलब्ध होने वाली सुविधाओं को भी देखा गया। कुछ वर्षों से जमीन का डायवर्सन शुल्क जमा नहीं हुआ था, जिसे जमा कराया गया। इसके बाद टीम ने एचपी गैस एजेंसी का निरीक्षण किया और वहां मौजूद कर्मचारियों को सिलेंडर का वितरण गोदाम से करने के लिए कहा है। आवासीय क्षेत्र से सिलेंडरों का वितरण न किया जाए। इसके बाद कच्चा रोड स्थित भारत गैस एजेंसी का निरीक्षण किया, जहां लोडिंग वाहन में भरे हुए सिलेंडर रखे थे। इस संबंध में संचालक ने बताया कि एजेंसी में गैस सिलेंडर का कोई स्टॉक नहीं है। गाड़ी में सिलेंडर रखे हुए हैं, जो नियमानुसार हैं। जिसपर एसडीएम ने गोदाम से ही होम डिलवेरी करने के लिए कहा है। एसडीएम ने बताया कि आवासीय क्षेत्र या एजेंसी से सिलेंडर का वितरण नहीं किया जा सकता है, इसलिए एजेंसी संचालकों को इस संबंध में हिदायत दी गई है। शहर के अन्य पेट्रोल पंपों की भी जांच की जाएगी। टीम में पटवारी सहित राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी शामिल थे।
Published on:
29 Jun 2025 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
