1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाया चैकिंग अभियान, वसूला एक लाख तीस हजार जुर्माना

महिला कोच, दिव्यांग कोच सहित अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने वालों पर की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Dec 27, 2019

Checking campaign led by railway magistrate, recovered one lakh thirty thousand fine

Checking campaign led by railway magistrate, recovered one lakh thirty thousand fine

बीना. ट्रेनों में अवैध रूप से यात्रा करने व स्टेशन पर अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने वालों पर रेलवे मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई कर एक लाख तीस हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। भोपाल मुख्यालय से रेलवे मजिस्ट्रेट कपिल सोनी शुक्रवार दोपहर 12 बजे पंजाबमेल एक्सप्रेस से बीना पहुंचे। जिन्होंने आरपीएफ व जीआरपी के सहयोग से 38 लोगों पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने वालों व टे्रनों में अवैध रूप से यात्रा करने वालों में हड़कंप मच गया। लोग छिपकर भागते हुए नजर आए, लेकिन कार्रवाई में पुलिस बल अधिक होने से ऐसा करने वालों को आसानी से पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार रेलवे मजिस्ट्रेट के बीना पहुंचने के बाद जांच शुरू की गई, जिसमें स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों के दिव्यांग कोच में पूर्ण स्वस्थ लोग यात्रा करते मिले। इसके अलावा महिला कोचों में महिलाओं से ज्यादा पुरुष यात्री मिले। जिनपर जुर्माना लगाया गया है और हिदायत दी गई है कि आगे से इन कोचों में यात्रा न करें। वहीं रेलवे स्टेशन पर निमय विरुद्ध तरीके से खाद्य सामग्री बेचने वालों पर भी जुर्माना लगाया गया। सभी को आरपीएफ पोस्ट ले जाकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान एसआई बाल्मीक प्रसाद पटेल, एसआइ आरके यादव, जीआरपी थानाप्रभारी एसएन मिश्रा, सीटीआई आरके गोस्वामी, अभियोजन अधिकारी पीसी शर्मा, आरपीएफ एएसआइ विजयसिंह मीणा, आरक्षक धीरेंद्र, मनोज कुमार, करण सिंह, दुर्ग सिंह, अनवर खान मौजूद थे।