सागर साइन स्कूल में 5वीं क्लास के स्टूडेंट प्रिंस जैन ने बताया कि मैथ्स, इंगलिश और हिन्दी का होमवर्क हॉली-डे में ज्यादा है। कई प्रोजेक्ट भी तैयार करने हैं। इसलिए स्कूल टाइम में हम घर पर होमवर्क कम्पलीट करेंगे। मां अर्चना जैन ने बताया कि होमवर्क के कारण भले ही छुट्टियां एंज्वॉय न कर पाएं, लेकिन छुट्टियों में पढ़ाई करने से रेगुलरटी बनी रहती है। प्रिंस ने बताया कि हॉलीडे में होमवर्क को पहले कम्पलीट करेंगे उसके बाद हॉलीडे सेलिब्रेशन करेंगे।