2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैकेशन में बच्चों को होमवर्क का टेंशन

सागर.ज्यादातर स्कूलों में  23 दिसंबर से छुट्टिया स्टार्ट हो रही हैं। केवी और सीबीएसई स्कूल में लगभग 10 दिनों के हॉली-डे रहेंगे। क्रिसमस और न्यू ईयर को सेलिब्रेशन करने की प्लानिंग बना रहे पैरेंट्स को अब बच्चों का होमवर्क खत्म कराने की टेंशन है। हॉली-डे में स्टूडेंट्स को सभी सब्जेक्ट का होमवर्क दिया गया है। […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Widush Mishra

Dec 23, 2015

सागर.ज्यादातर स्कूलों में 23 दिसंबर से छुट्टिया स्टार्ट हो रही हैं। केवी और सीबीएसई स्कूल में लगभग 10 दिनों के हॉली-डे रहेंगे। क्रिसमस और न्यू ईयर को सेलिब्रेशन करने की प्लानिंग बना रहे पैरेंट्स को अब बच्चों का होमवर्क खत्म कराने की टेंशन है। हॉली-डे में स्टूडेंट्स को सभी सब्जेक्ट का होमवर्क दिया गया है। छुट्टियां खत्म होते ही कई स्कूलों में रिटर्न एग्जाम शुरू हो रहे हैं। ऐसे में छुट्टियां होमवर्क करने में खत्म होंगी।

विंटर वेकेशन में होमवर्क की टेंशन
सेन्ट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में एलकेजी में पढ़ाई कर रहे आरुष ताम्रकार को भी अब होमवर्क की टेंशन है। मां स्वाति ताम्रकार ने बताया कि स्कूल के हॉली-डे शुरू हो गए हैं, लेकिन बच्चों के घर पर पढ़ाई करानी होगी। 8 जनवरी से रिटर्न एग्जाम स्टार्ट हो रहे हैं। इसलिए कोर्स का रिवीजन कराना होगा और रिटर्न राइटिंग भी करानी पढ़ेगी। ताकि रिटर्न में अच्छे माक्र्स आएं। इसलिए हॉली-डे को ज्यादा सेलीब्रेट नहीं कर पाएंगे।

स्कूल टाइम पर घर में पढ़ाई
सागर साइन स्कूल में 5वीं क्लास के स्टूडेंट प्रिंस जैन ने बताया कि मैथ्स, इंगलिश और हिन्दी का होमवर्क हॉली-डे में ज्यादा है। कई प्रोजेक्ट भी तैयार करने हैं। इसलिए स्कूल टाइम में हम घर पर होमवर्क कम्पलीट करेंगे। मां अर्चना जैन ने बताया कि होमवर्क के कारण भले ही छुट्टियां एंज्वॉय न कर पाएं, लेकिन छुट्टियों में पढ़ाई करने से रेगुलरटी बनी रहती है। प्रिंस ने बताया कि हॉलीडे में होमवर्क को पहले कम्पलीट करेंगे उसके बाद हॉलीडे सेलिब्रेशन करेंगे।

ये भी पढ़ें

image