20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE RESULTS : बेटियों ने किया टॉप, बोलीं हमसे है जमाना सारा, हम जमाने से है नहीं…

सीजीपीए खत्म होने के बाद ९५ फीसदी रहा रिजल्ट

2 min read
Google source verification
CBSE RESULTS : बेटियों ने किया टॉप, बोलीं हमसे है जमाना सारा, हम जमाने से है नहीं...

CBSE RESULTS : बेटियों ने किया टॉप, बोलीं हमसे है जमाना सारा, हम जमाने से है नहीं...

सागर. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी (सीबीएसई) ने मंगलवार को १०वीं के नतीजे घोषित कर दिए। इस बार सीजीपीए सिस्टम (क्यूमुलेटिव ग्रेड प्वॉइंट एवरेज) खत्म होने के बाद भी विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई और जिले का रिजल्ट ९५ प्रतिशत रहा।


पिछले ५ साल से १०वीं का परिणाम ९५ से ९६ फीसदी के बीच ही आ रहा है। इस बार भी रिजल्ट में बेटियों का दबदबा रहा। टॉप-३ में शहर की तीन बेटियों ने ९६ से ९७ फीसदी अंक अर्जित किए हैं। बता दें 5 मार्च से 4 अप्रैल तक चली परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक होने की खबरें आई थी, जिसके बाद बोर्ड ने मैथ्स का पेपर दोबारा कराने का फैसला लिया था। लेकिन विरोध के बाद यह निर्णय टाल दिया गया था।


कोई आइपीएस बनना चाहता है, किसी को आइएएस की चाह
ओमिसा बुधोलिया
सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल की ओमिसा ने सेल्फ स्टडी से जिले में पहला स्थान बनाया है। अब वे भविष्य में डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना चाहती हैं। पिता अमित कुमार जैन व मां मीना बेटी की उपलब्धि पर काफी खुश हैं।


प्रांजल जैन
रामपुरा वार्ड निवासी पारस विद्या बिहार स्कूल की प्रांजल ने जिले में दूसरी रैंक हासिल की है। प्रांजल अब ११वीं में पीसीएम से पढ़ाई करेंगी। अपनी इस सफलता का श्रेय पिता सनत कुमार जैन व मां अनिता जैन को दिया है।


प्रिया कुमारी
आर्मी स्कूल की प्रिया ने जिले में तीसरा स्थान बनाया है। प्रिया ने बताया कि पिता मनोज कुमार आर्मी में हैं और देशहित के लिए काम कर रहे हैं।


अब मैं भी सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना करना चाहती हूं।


रश्मि नागदेव: वात्सल्य स्कूल
की छात्रा रश्मि अपने स्कूल में टॉपर रहीं। रश्मि आइएएस अफसर बनकर अपने देश की सेवा करना चाहती हैं। रश्मि की मां भावना नागदेव ने उन्हें बधाई दी है।


उरफी आलिया:

शनीचरी निवासी कान्वेंट स्कूल की छात्रा उरफी की उपलब्धि पर पिता अबरार अमहद ने उन्हें बधाई दी। उरफी ने बताया कि परीक्षा के दौरान सेल्फ स्टडी से उन्होंने सफलता प्राप्त की है।


अश्विन कुमार:

केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-१ के छात्र अश्विन ने स्कूल में टॉप किया है। वे आगे चलकर आइएएस बनना चाहते हैं। अश्विन के पिता अरुण कुमार सिंह एलआईसी ऑफिसर हैं।


पलक बोहरे:

सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल की छात्रा पलक बोहरे ने ९५ प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है। पिता रामनरेश बोहरे ने बेटी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।


केवी नंबर-१: रूकसार ९१.८, अंकित यादव ९१.८, साक्षी तिवारी ९१.८, तनवी अग्रवाल ९१.०, आशुतोष सोनी ९०.२त्न
केवी नं. २: सौम्या गौतम ९५.०, वंशिका मिश्रा ९४.८० और दामिनी सिंह ९०.०त्न


आर्मी पब्लिक स्कूल: आयुष चौबे ९४.४ विशाल ९४.४त्न


पारस विद्या बिहार: अवनी जैन ९३.८, आयुषी बोहरे ९३.६, आकृति जैन ९३.२, रूचिता जैन ९३.२, गार्गी पांडे ९२.८, गायक जैन ९२.४, प्रिंस क टारे ९२.४, आरूषी जैन ९२.४, केतुल जैन ९२ और देवांश जैन ९१.६त्न


दीपक मेमोरियल: आकाश सिंह ठाकुर- ९३.४ और प्रेरणा सिरवानी ९२.४त्न


सेंट जोसफ कान्वेंट: हरलीन कुमार चउदा ९५.८, समर्थ गोस्वामी ९५.६, मानु जैन ९४.८, अंशिका जैन ९४.३, दिव्याता पाण्डे ९४.५, रोहन माललीय ९४.३, तान्या ९४.२, अर्चिता गुप्ता ९४.२, अभिप्रिया दुबे ९३.८, शुभम जैन ९३.५, अंकित चउदा ९३.०त्न


सेंट मैरी: अमिसा राजपूत ९२.२ और अदिति मेहरा ९१.८त्न