
बैठक में चर्चा करते हुए
बीना. शहर में स्वच्छता और बारिश पूर्व नाले नालियों की सफाई को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार, उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैंया, एसडीएम विजय डेहरिया, सभापति शामिल हुए।
एसडीएम ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर रही एवी इंफ्रा कंपनी के संचालक से कहा कि सभी कचरा गाडिय़ों पर जीपीएस लगवाएं, जिससे गाड़ी की लोकेशन पता चल सके। गाड़ी पर मौजूद कर्मचारी कचरा सही तरीके से एकत्रित कर रहे हैं या नहीं इसपर नजर रखी जाए। पीपरखेड़ी रोड पर कचरा फेंकने की शिकायतें आ रही हैं, जिसपर रोक लगाएं। ट्रांसफर स्टेशन पर कचरा फेंकने के संबंध में जब सीएमओ से पूछा, तो उनका कहना था कि कचरा बाहर भेजा जा रहा है, जिसपर एसडीएम ने मोबाइल में फोटो दिखाते हुए वहां की स्थिति बताई, तो सीएमओ जवाब नहीं दे पाए। एसडीएम ने आगे शिकायत आने पर कंपनी पर कार्रवाई करने की बात कही। एसडीएम ने बारिश पूर्व सभी नाले-नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अच्छे से कार्य करें। यदि शिकायत आई, तो कार्रवाई करेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष ने स्वच्छता प्रभारी, मुकद्दमों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह वार्डों में घूमकर और सफाई व्यवस्था देखें। शिकायत आने पर सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि कर्मचारियों की दस-दस दिन की वेतन काटी जाए। क्योंकि पर्याप्त कर्मचारी हैं और अब कोई बहाना नहीं चलेगा। यदि कोई परेशानी होनी हैं, तो वह आकर बताएं। नालों की सफाई करने में जहां मशीन की जरुरत है, उसका उपयोग करें। एवी इंफ्रा कंपनी के संचालक से कहा कि हर वार्ड में समय पर गाड़ी पहुंचे। यदि शिकायत आई, तो कंपनी को हटा दिया जाएगा। कंपनी संचालक ने बताया कि अभी दस कचरा गाड़ी और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली हैं और चार गाड़ी गुरुवार तक बढ़ाने का आश्वान दिया है। उपाध्यक्ष रामाकांत बिलगैंया ने रात के समय मुख्य सड़कों से कचरा उठाने की बात कही। सभापति जितेन्द्र बोहरे ने कहा कि जो भी सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर आएं उसकी उपस्थिति दर्ज हो। यदि उपस्थिति दर्ज होने के बाद कर्मचारी नहीं मिलते हैं, तो मुकद्दम पर कार्रवाई होगी। गांधी वार्ड पार्षद व सभापति भारती राय ने कहा कि वार्ड में सफाई नहीं हो रही है। नालियों में दवाओं का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। मच्छरों के बढऩे से लोग परेशान है। बैठक में सभापति संतोष राय, मधुलिका यादव, रश्मि कुशवाहा, सीएमओ आरपी जगनेरिया, स्वच्छता प्रभारी, मुकद्दम आदि उपस्थित थे।
टीम बनाने का रखा प्रस्ताव
नपाध्यक्ष ने कहा कि एक टीम बनाई जाए, जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहें। यह टीम हर दिन वार्डों में जाकर निरीक्षण करे, जिससे व्यवस्थाएं दुरुस्त हो सकें। इसपर सभी ने सहमति दी।
Published on:
24 May 2025 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
