20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में चले रहे 447 करोड़ रुपए के कार्य समय पर पूरा करें- राजेंद्र शुक्ल

जिला अस्पताल में बने 100 बिस्तर के नए भवन का लोकार्पण जल्द किया जाए सागर. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वास्थ्य विभाग के अधोसंरचना विकास संबंधी कार्यों की समीक्षा की। मंत्री शुक्ल ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सब हेल्थ सेंटर, आरोग्य मंदिर आदि सभी सेंटरों पर चल […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

May 09, 2025

अधोसंरचना विकास संबंधी कार्यों की समीक्षा

अधोसंरचना विकास संबंधी कार्यों की समीक्षा

जिला अस्पताल में बने 100 बिस्तर के नए भवन का लोकार्पण जल्द किया जाए

सागर. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वास्थ्य विभाग के अधोसंरचना विकास संबंधी कार्यों की समीक्षा की। मंत्री शुक्ल ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सब हेल्थ सेंटर, आरोग्य मंदिर आदि सभी सेंटरों पर चल रहे करीब 447 करोड़ रुपए के कार्यों को जल्द पूरा करने पीडब्ल्यूडी, पीआइयू, हाउसिंग बोर्ड जैसी निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए।

मंत्री शुक्ल ने कहा कि जिला अस्पताल में बने 100 बिस्तर के नए भवन का लोकार्पण जल्द किया जाए। बीना अस्पताल में नवीनीकरण कार्य व डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह संवेदनशील रहकर कार्य करें और मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने के प्रयास करें। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बजट का उपयोग प्राथमिकता के आधार पर हो। परियोजनाओं को गुणवत्ता व समय के साथ पूरा करें। स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरण व फर्नीचर की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

बैठक में विधायक शैलेंद्र जैन ने बीएमसी में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की संख्या बढ़ाने, शौचालयों निर्माण व बेहतर रखरखाव और जिला अस्पताल में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब में एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग की। बैठक में विधायक वीरेंद्र लोधी, निर्मला सप्रे, हीरा सिंह राजपूत, श्याम तिवारी, रानी कुशवाहा, प्रभुदयाल कुशवाहा, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी मौजूद थीं।