
बसों की जांच करता अमला
एसीएस के निर्देश पर 3 दिन चलने के बाद बंद हो गई थी कार्रवाई, 73 बसों में मिली थी खामियां
सागर. जिले में बिना परमिट, फिटनेस के कंडम बसें यात्रियों को लेकर सड़कों पर दौड़ रहीं हैं। यात्रियों की जान के साथ हो रहे इस खिलवाड़ से परिवहन विभाग को कोई सरोकार नहीं है। अमला केवल हाइवे पर ओवरलोडिंग वाहनों की चैकिंग में दिन रात जुटा हुआ है। इन पर अवैध वसूली के आरोप भी लग रहे हैं। एसीएस की समीक्षा बैठक में मिले निर्देशों के बाद यात्री बसों की जांच शुरू की थी, लेकिन प्रशासनिक दखल हटते ही जांच बंद हो गई। 3 दिन चली जांच में एक ही मार्ग से गुजरने वाली 73 बसों में कुछ न कुछ खामियां मिली थीं।
प्रशासन ने बसों के परमिट, फिटनेस, चालक का लाइसेंस, बस में फायर सेफ्टी उपकरण, स्टाफ के गणवेश आदि की जांच की थी। इस जांच में बस का डीजल टैंक क्षतिग्रस्त मिला तो कई बस बिना परमिट व फिटनेस के दौड़ते मिलीं। इतना ही नहीं अधिकारियों ने एक चालक को नशे की हालत में बस चलाते हुए पकड़ा था। इस दौरान यह बात भी सामने आई कि बस संचालक फायर सेफ्टी पर तो ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।
3 फरवरी को जिला प्रशासन, यातायात व परिहवन विभाग ने संयुक्त रूप से यात्री बसों की जांच शुरू की थी, जिसमें पहले ही दिन महज 2 घंटे में सिविल लाइन-मकरोनिया मार्ग से गुजरीं 40 बसों में खामियां मिलीं। इसके बाद 4 फरवरी को 15 तो 6 फरवरी को की गई जांच में 18 बसों में कमियां पाई गईं। इन तीन दिनों में जबलपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, नरसिंहपुर, रहली व उत्तरप्रदेश जाने वाली 73 यात्री बसों में कमियां पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए इनसे 3.16 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया था।
एसीएस के निर्देशों का पालन करने के लिए जिला प्रशासन के साथ परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने केवल दिखावा किया था। अधिकारियों ने तीन दिन तक एक ही मार्ग से निकलने वाली अलग-अलग रूट की बसों की जांच की, लेकिन शहर से निकलने वाले बाकी 7 रूट की एक भी बस की जांच नहीं की गई। इसमें भोपाल, इंदौर, विदिशा, जैसीनगर, सिलवाली, खुरई-बीना, ललितपुर-झांसी आदि मार्ग शामिल हैं।
यात्री बसों के लगातार परमिट नवीनीकरण व फिटनेस बनाने का काम चल रहा है। शहर से निकलने वाले जिन रूट पर पिछले दिनों जांच नहीं हो सकी है, वहां भी जल्द ही चैकिंग की जाएगी।
सुनील कुमार शुक्ला, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सागर
- 534 यात्री बसों के परिवहन विभाग से परमिट
- 7 से 8 हजार यात्री हर रोज बसों से कर रहे सफर
- 73 बस में मिली थी खामियां तीन दिन में
- 3.16 लाख रुपए जुर्माना वसूला
- 7 रूट पर चलने वाली बसों की जांच नहीं
Published on:
19 Mar 2025 12:17 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
