19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता की हत्या : धारदार हथियार से रेता गला, लहूलुहान हालत में कमरे में मिला शव

बांदरी थाना इलाके में आने वाले सागोनी गांव में 62 वर्षीय पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता की गला रेतकर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु की।

2 min read
Google source verification
News

कांग्रेस नेता की हत्या : धारदार हथियार से रेता गला, लहूलुहान हालत में कमरे में मिला शव

सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांदरी थाना इलाके में आने वाले सागोनी गांव में 62 वर्षीय पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता की गला रेतकर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु की। इसके बाद एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, बांदरी थाना प्रभारी धर्मेन्द्र गुर्जर भी मौके पर पहुंच गए। साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया।


मामले को लेकर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि, शुरुआती तौर पर तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, हत्या की गई है। फिलहाल, इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। सागोनी में अशोक चौबे अपने घर के पीछे वाले कमरे में रात को सो रहे थे। सुबह उनका शव कमरे मिला, उनकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं।

यह भी पढ़ें- बस में जिंदा जल गए थे 22 यात्री, कोर्ट ने ड्राइवर को सुनाई 190 साल की सजा


इस तरह मिली मौत की सूचना

मामले का खुलासा तब हुआ जब रविवार को ग्रामीणों ने देखा कि, पूर्व सरपंच अशोक चौबे घर से बाहर नहीं निकले, नजदीक रहने वाले एक व्यक्ति ने घर के भीतर जाकर देखा तो वो अपने कमरे में मृत पड़े थे। चौबे की मौत की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत ही मामले की सूचना बांदरी पुलिस को दी। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरु की।

यह भी पढ़ें- चपरासी और ड्राइवर के 25 पद पर निकली भर्ती, इंटर्व्यू देने पहुंचे 9500 लोग, पोस्ट ग्रेजुएट भी लाइन में लगे


खिड़कीनुमा दरवाजे से आया था हत्यारा!

घटना स्थल का शुरुआती मुआयना करने के बाद पुलिस ने बताया कि, अशोक चौबे अपने घर पर अकेले थे, उन्होंने अपने सभी दरवाजे गांव के ही एक लड़के से लगवाए, मेन दरवाजा उन्होंने लगाया और जाकर सो गए। सुबह जब देखा तो घर के अंदर मृत पड़े हुए थे। पीछे छोटी खिड़कीनुमा दरवाजा खुला था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि, मृतक अशोक चौबे करीब 30 साल गांव के सरपंच रहे हैं। वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे। उसके बाद जो भी सरपंच बनता था, वो उन्हीं की सहमति से बनता था।

स्कूलों में बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर दिखा उत्साह, वैक्सीन के लिए लगी लंबी कतारें - देखें Video