
कांग्रेस नेता ने खुद पर केरोसीन छिड़ककर की आत्मदाह की कोशिश, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, VIDEO
सागर. मध्य प्रदेश के सागर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां गढ़ाकोटा से कांग्रेस के नेता कमलेश साहू ने पुलिस और प्रसासन की टीम के सामने खुद पर कैरोसीन छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की है। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके हाथ से कैरोसीन की अद्धी लेने का प्रयास किया, जिसके चलते पुलिस और कांग्रेस नेता के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई। कांग्रेस नेता कमलेश साहू को काबू करने में पुलिस का खासा मशक्कत करनी पड़ी। यहां करीब करीब एक घंटे तक पुलिस और कांग्रेस नेता के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
बताया जा रहा है कि, गढ़ाकोटा में शनिवार को राजस्व अमला अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंचा था। इसकी जानकारी लगते ही कांग्रेस नेता कमलेश साहू भी मौके पर पहुंच गए। पहले तो कांग्रेस नेता और प्रशासनिक अमले के बीच जमकर बहस हुई। लेकिन, उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद जब अतिक्रमण रोधी अमले ने उनकी बात नहीं मानी तो कांग्रेस नेता ने अमले को आत्मदाह करने की धमकी दे डाली।
घटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा
इसपर भी जब अमले ने उनकी नहीं सुनी तो कांग्रेस नेता कमलेश साहू ने खुद पर केरोसीन छिड़क लिया और माचिस की तीली तक जला ली। ये देखते ही पुलिसकर्मी उन्हें ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेस नेता और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई। इस दौरान घंटेभर पुलिसकर्मियों और कांग्रेस नेता के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा चला। कांग्रेस नेता द्वारा खुद पर केरोसीन छिड़कने को लेकर पुलिस ने कहा कि, अतिक्रमण की कार्रवाई बाधित करने के लिए ये जानबूझ उन्होंने ऐसा किया है।
भाजपा प्रत्याशी से हार गए थे विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि, कांग्रेस ने कमलेश साहू को 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में रहली विधानसभा से कांग्रेस के टिकट से लड़े थे। हालांकि, उन्हें बीजेपी प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा था।
Published on:
17 Sept 2022 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
