
Constable Deepak Gandhi honored with Seva Ratna
बीना. ड्यूटी के साथ समाजसेवा करने वाले आगासौद थाने के आरक्षक दीपक शुक्ला को गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड 2021 और अंतरराष्ट्रीय आइकान अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया है, सम्मान समारोह का आयोजन भोपाल में किया गया। जहां देशभर के समाजसेवियों को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है।
यह आयोजन डब्ल्यू पीपुल्स काउंसिल वल्र्ड एजेंस्ट करप्शन की ओर से आरके रीजेंसी में किया गया। दीपक ड्यूटी के साथ-साथ समाज कल्याण के काम में आगे रहते हैं। इन्हीं कार्यों की वजह से संस्था ने उनका चयन किया। उन्होंने डायल 100 में ड्यूटी पर रहते समय कई घटनाओं में मौके पर पहुंचकर लोगों की जान बचाई है। दो वर्ष पहले दो अलग-अलग घटनाओं में गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग पर अपनी जान जोखिम में डालकर सिलेंडर फटने से पहले आग को बुझा कर जनहानि होने से बचाई थी। इसके अलावा वह अब तक 46 बार रक्तदान कर चुके हैं। ऐसे ही उत्कृष्ट कार्योंं को देखते हुए संस्था ने उन्हें देश के कई बड़ी हस्तियों के बीच सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था संस्थापक डॉ. विजय डी बजाज एवं डॉ. ज्योति बजाज उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता राजीव वर्मा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार वाइस चेयरमैन डॉ. भरत पाठक, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, अभिनेता कुनालसिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।
Published on:
30 Aug 2021 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
