24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहसील मे बनाया गया कंट्रोल रुम, कोरोना से संबंधित सूचना दे सकते हैं लोग

ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आए लोगों का सर्वे शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
Control room built in Tehsil

Control room built in Tehsil

बीना. कोरोना वायरस के चलते मंगलवार को एसडीएम केएल मीणा ने बीएमओ डॉ. संजीव अग्रवाल के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्र में बाहर से आए लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण गंभीरता से कराने के लिए कहा गया है।
बीएमओ ने बताया कि बैठक में हुई चर्चा में बताया गया है कि विदेश से आने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जाए। जिसमें तीन लोगों के विदेश से आने की जानकारी मिली है, जिसमें दो लोग घर में ही आइसलोटेड हैं और एक का पता लगाया जा रहा है। साथ ही ब्लॉक में दो रेपिड रेस्पोंस टीम बनाई गई हैं जो सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचेगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों और बाहर से आए मजदूरों की जांच के लिए एएनएम, सचिव, रोजगार सहायक के साथ टीम बनाई गई है और सर्वे किया जा रहा है। साथ ही चौदह दिन तक घर में रहने के के लिए कहा गया है कि यदि कोई नहीं मानता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तहसील कार्यालय में कंट्रोल रुम बनाया गया है जिसका नंबर 07580- 225588 है। यहां चौबीसों घंटे लोग सूचना दे सकते हैं। बीएमओ ने बताया कि सिविल अस्पताल में भी जल्द ही कोरोना हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाएगा।