
सागर. बिजली कंपनी में आउटसोर्स पर हो रही कर्मचारियों की भर्ती में फर्जीवाड़े के आरोप लग रहे हैं। इसको लेकर कर्मचारी यूनियन ने कंपनी के प्रबंध संचालक तक से शिकायत की है। रुपयों के लेनदेन का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कर्मचारियों की नियुक्ति कराने लिए रुपयों को वापस करने की बात की जा रही है। ऑडियो कंपनी के अधीक्षण अभियंता और एचआर के बीच हुई बातचीत का बताया जा रहा है। हालांकि पत्रिका इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कर्मचारी जनता यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष केडी द्विवेदी के लेटरहेड पर बिजली कंपनी के प्रबंध संचालक से शिकायत की है, जिसमें सागर जिले के अधीक्षण अभियंता डीएन चौकीकर व पूर्व में पदस्थ एचआर बलराम बारिया पर आउटसोर्स की भर्ती में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं। शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि बिना कारण के लड़कों को नौकरी से निकाला जा रहा है और नए लड़कों से 50 से 80 हजार रुपए लेकर भर्ती किया जा रहा है।
सागर में तीन कंपनियां आउटसोर्स पर कर्मचारी उपलब्ध कराती हैं, लेकिन कंपनी तो सिर्फ नाम के लिए है अधीक्षण अभियंता जिसके दस्तावेज देते हैं उसी को नियुक्त किया जाता है, नहीं तो धमकाया जाता है कि वह कंपनी सागर में काम नहीं कर पाएगी। शिकायत में बताया कि अभी हाल ही में सागर के नरयावली वितिरण केंद्र के लौहारी उप केंद्र में कार्यरत आउटसोर्स लड़कों को बिना कारण निकालकर दूसरे लड़के नियुक्त कर दिए गए। शिकायतकर्ता ने ऑडियो की जांच कराकर अधीक्षण अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
- एसई : कौन परेशान कर रहा है, उसे भेज दो मेरे पास, कितने पैसे दिए थे बोलो ले जाओ वापस।
- एचआर : बहुत नाटक कर रहे हैं साहब, टाइम भी ज्यादा हो गया अब कितना रोकें अपन।
- एसई : अपन सब चीज का ठेका लेकर थोड़ी रखेंगे, हमने ऑर्डर करवा दिया। उनसे बोलो तुम्हारे ऑर्डर कैंसिल करवा देते हैं और ले जाओ अपने पैसे।
- एचआर : मेरा ट्रांसफर हो गया तो उन्हें लग रहा है कि पैसे भी ले गए।
- एसई : बोल दो कि साहब बैठे हैं हो जाएगा सब, धीरे-धीरे होगा, एक साथ नहीं होगा। पाटन में 2 लड़के करवा दे रहे हैं
- एचआर : हां पाटन में 2 का करा दो, बोलने हो जाएगा कि देखा 2 का हो गया 2 का अगले महीने करा देंगे। आप विकास मिश्रा को बोलकर आज ही जाइनिंग का बोल दो।
- एसई : मैं बोलता हूं विकास को।
ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है, इस संबंध में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच भी कराई जा रही है। ऑडियो में किसकी आवाज है, यह जानकारी नहीं है।
डीएन चौकीकर, अधीक्षण अभियंता, सागर
Published on:
15 Dec 2024 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
