20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्षद का आरोप-ठेकेदारों के हमदर्द हैं सीएमओ व उपयंत्री, समझते हैं स्वयं को गवर्नर, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

अध्यक्ष पर लगाया काम रोकने का आरोप, दस माह बाद हुई नगर पालिका परिषद की बैठक में पक्ष-विपक्ष के कई पार्षद दिखे नाराज

4 min read
Google source verification
Chairman accused of stopping work, many councilors from party and opposition appeared angry in the Municipal Council meeting held after ten months.

बैठक में प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए

बीना. नगर पालिका परिषद की बैठक का आयोजन दस माह बाद गुरुवार को नपाध्यक्ष लता सकवार की अध्यक्षता में हुआ। बैठक की शुरुआत से ही कई पार्षदों की नाराजगी सामने आई। सीएमओ व उपयंत्री पर ठेकेदारों को संरक्षण देने के आरोप लगे। एजेंडा में शामिल ३६ प्रस्तावों में से एक को छोड़कर सभी पर सहमति बनी। कांजी हाउस की जगह पर नगर पालिका भवन बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
वार्डों में अधूरे पड़े कार्य या फिर शुरुआत न होने पर भी ठेकेदारों पर कार्रवाई न होने से पार्षदों ने आपत्ति ली। नानक वार्ड के पार्षद बीडी रजक ने तो सीएमओ और उपयंत्री को ठेकेदारों का हमदर्द बता दिया, क्योंकि शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। पार्षद ने कहा कि सीएमओ खुद को गवर्नर समझते हैं और पार्षदों को तबज्जों नहीं दी जाती है। टंकी के घटिया निर्माण की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई और झांसी गेट ओवरब्रिज पर लगने वाले यूनिपोल का काम न कराने के लिए मना करने पर भी उसे खड़ा कर दिया गया, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वार्ड में कोई काम नहीं हो रहे हैं। गांधी वार्ड की भाजपा पार्षद भारती राय ने एजेंडा में शामिल स्टार होम कॉलोनी में नपा की जमीन पर बाउंड्रीवॉल बनाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वहां फेंसिंग कराई जाए और वार्डों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। कहीं कोई काम नहीं हो रहा है। विरोध के बाद इस प्रस्ताव को अगली बैठक तक टाल दिया गया। इस प्रस्ताव पर सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह ने कहा कि टेंडर निरस्त करने की परंपरा न डालें, जिसपर पार्षद ने कहा कि उनके वार्ड में कई टेंडर निरस्त होकर लगाए जा रहे हैं। पार्षद ने अध्यक्ष पर भी आरोप लगाया कि उनके कहने पर कायाकल्प के तहत होने वाला कार्य रोका गया है, जिसपर अध्यक्ष का कहना था कि मैने कोई पक्षपात नहीं किया है और इस संबंध में ठेकेदार से बात करेंगे। डीएलसी के बाद रोड नहीं बनाया गया, जबकि कुछ दिनों बाद ही रोड बनना था, इसपर उपयंत्री ने कहा कि ठेकेदार की गलती है, नोटिस जारी किया जाएगा। पार्षद मधुलिका यादव ने कहा कि भगतसिंह वार्ड में रोड का काम चल रहा है, जितना बना है वह गुणवत्ताहीन है और मनमर्जी से काम चल रहा है। जिसपर सीएमओ आरपी जगनेरिया ने कहा कि ठेकेदार को बीस दिन का समय दिया है, इसके बाद टेंडर निरस्त माना जाएगा। पार्षद ने ब्लैकलिस्ट करने की बता कही। सुभाष वार्ड पार्षद अनुराधा यादव ने कहा कि सड़क पर मवेशी बांधने से लोग परेशान हैं, लेकिन उन्हें हटाया नहीं जा रहा है। मस्जिद वार्ड पार्षद राजकुमारी ठाकुर ने नलों का समय बदलने की बात रखी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैंया, पार्षद संतोष राय, गौरी राय, जितेन्द्र बोहरे, शशि तिवारी, मीना चौबे, पूनम सिंह, रजनी साहू, प्रतिमा सिंह, नीतू राय उपस्थित थीं।

पीआइसी में बैठ रहे पति
नेता प्रतिपक्ष प्रशांत राय ने कहा कि पीआइसी की बैठक में एजेंडा विशेष व्यक्तियों को लाभ देने के लिए बनाया जाता है, इसमें महिला सभापति की जगह उनके पति बैठते हैं। उन्होंने पिछली बैठकों की जानकारी मांगते हुए कहा कि किसी वार्ड में करोड़ों के काम हो रहे हैं, तो किसी में कोई कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने अटल मंच के पीछे नाला पर शौचालय बनाने और नियमानुसार हर दो माह में बैठक करने की बात रखी। सीएमओ ने कहा कि हर दो माह में बैठक होगी। कांग्रेस पार्षद विवेक पोरिया ने कहा कि उनके वार्ड में ढाई साल में सिर्फ 4.80 लाख रुपए के काम हुए हैं। प्रकाश बजाज ने कहा कि वार्डों में भ्रष्टाचार की सड़क बन रही हैं। पाठक वार्ड में एक सड़क बनी है, जिसमें जगह-जगह पानी भर रहा है, लेकिन कोई जांच करने तक नहीं पहुंच रहा है। सीएमओ का संरक्षण ठेकेदारों को है।

रैमकी कंपनी का काम रोका
डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाली रैमकी कंपनी का साढ़े तीन करोड़ रुपए बकाया होने पर कंपनी ने काम बंद कर दिया है, जिसपर बैठक में प्रस्ताव रखा और सहमति से निर्णय लिया गया कि अब कंपनी से आगे कार्य नहीं कराया जाएगा। इसकी जगह दूसरी कंपनी जो घर-घर जाकर कचरा लेगी और जिन घरों से कचरा लेगी उनसे तीस रुपए माह लिए जाएगा, इसमें नगर पालिका को कोई खर्च नहीं आएगा। कुछ पार्षदों ने इसका विरोध किया, तो दो माह तक कंपनी का काम देखने पर सहमति बनी।

ब्रिज के नीचे सब्जी, फल की दुकानें शिफ्ट करने पर आपत्ति
सर्वोदय चौराहा की सब्जी, दुकानों को खुरई रोड ओवरब्रिज के नीचे दुकानें शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर वीरसावरकर वार्ड पार्षद अजय ठाकुर ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि वहां सिविल अस्पताल, मंडी है, जिससे लोगों को परेशानी होगी। मढिय़ा वार्ड पार्षद ने भी इसे गलत बताते हुए खिमलासा रोड का ब्रिज बनने पर वहां शिफ्टिंग करने के लिए कहा है। इसके बाद निर्णय लिया गया है कि सब्जी, फल विक्रेताओं की बैठक कर निर्णय लेंगे।

बेलई तिराहे पर फिल्टर प्लांट लगाने का प्रस्ताव
बेलई तिराहे पर ट्रेचिंग ग्राउंड की जगह पर बाउंड्रीवॉल बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ। सीएमओ ने बताया कि यहां गंदे पानी का ट्रीटमेंट कर साफ किया जाएगा। इसके अलावा बाजार वसूली के प्रस्ताव पर बड़े व्यापारियों से छह माही वसूली होगी और छोटे दुकानदारों से यथावत वसूली की जाएगी। गोशाला निर्माण के लिए जगह चिंहित करने, स्टेडियम के लिए हिरनछिपा में जमीन चिंहित करने, शहर के चौराहा, तिराहों पर सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पारित किया गया।

पत्रिका की खबरों का हुआ असर
पत्रिका ने शहर के मुख्य चौराहा, तिराहों पर सिग्नल लगाने का मुद्दा उठाया गया था, जिसे एजेंडा में शामिल कर पारित किया गया। इसके अलावा नानक वार्ड पार्षद ने पत्रिका की खबर के बाद बीना नदी के छपरेट घाट पर पानी लीक होने, पानी चोरी होने, डेम छोटा होने का मुद्दा उठाया। साथ ही ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने वाली खबर पर जल्द से जल्द रैन बसेरा में व्यवस्था करने की बात रखी, जिसपर सभी पार्षदों ने सहमति दी।